
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर। अयोध्या मंडल में हुई एक घटना को लेकर भाजपा और सपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा हैं।
ज्ञातव्य हो कि अम्बेडकरनगर जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष विमलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोनू ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद और उनके पुत्र पर गंभीर आरोप लगाकर आरोपित किया है।
गौरतलब हैं, विमलेंद्र ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में पिछड़ने के कारण सपा सांसद का पुत्र ड्रामेबाजी कर रहा हैं।
उन्होंने कहा कि अयोध्या की घटना पर पुलिस जांच कर रही हैं, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने एक पुराना प्रकरण याद दिलाते हुए कहा अगस्त 2024 में सपा नेता मुईद खान द्वारा एक नाबालिक दलित लड़की के साथ बलात्कार किया गया था।
उस दौर में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने DNA टेस्ट की मांग की थी और संसद में भी उन्होंने आरोपी को बचाने का पूरा प्रयास किया था, लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की थी, भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष विमलेंद्र ने आगे कहा वह मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जा कर पार्टी की नीतियों को पहुंचा रहें हैं।
विमलेंद्र ने आश्वाशन दिया कि इस प्रकरण में शामिल कोई भी अपराधी बचेगा नहीं और कानून अपना काम निष्पक्ष रूप से करेगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि सपा के किसी कार्यकर्ता का इस प्रकरण में शामिल होना प्रकाश में आ सकता हैं।