Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरसनसनीखेज वारदात महरुआ थाना क्षेत्र में महरुआ से अकबरपुर मार्ग पर हिंद...

सनसनीखेज वारदात महरुआ थाना क्षेत्र में महरुआ से अकबरपुर मार्ग पर हिंद ढाबे के समीप खंडहर नुमा मकान में मिली सड़ी हुई लाश, पुलिस लाश की शिनाख्त में जुटी

अम्बेडकरनगर जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत महरुआ से अकबरपुर मार्ग पर हिंद ढाबे के समीप एक खंडहर नुमा मकान में हफ्तों से पड़ी एक अज्ञात लाश को पुलिस ने बरामद किया है।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत महरुआ से अकबरपुर मार्ग पर हिंद ढाबे के समीप एक खंडहर नुमा मकान में हफ्तों से पड़ी एक अज्ञात लाश को पुलिस ने बरामद किया है।

ज्ञातव्य हो कि रविवार की शाम महरुआ थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि महरुआ से अकबरपुर मार्ग पर हिंद ढाबे के समीप एक खंडहर नुमा मकान में एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी हुई लाश देखी गई हैं, जिसकी सूचना पर तत्काल पहुंचे महरुआ थाना अध्यक्ष एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने उक्त लाश को अपनी अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए लाश की शिनाख्त करने में जुटे हुए हैं, फिरहाल अभी पुलिस उपरोक्त लाश की शिनाख्त करने में अपने श्रोतों के माध्यम से जुटी हुई हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार महरुआ थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं।

हालांकि अभी कहना मुश्किल होगा कि इस लाश के मिलने के पीछे क्या वजह होगी और क्या इस अज्ञात व्यक्ति की हत्या की गई है या कोई अन्य कारण इसके पीछे छुपा है, सभी बाते बिना अज्ञात शव की शिनाख्त हुए संशय के घेरे में बना हुआ हैं। उक्त घटना के संबंध में महरुआ थाना अध्यक्ष ने अवध की शान न्यूज़ को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश कुछ दिनों पूर्व से पड़ी एक खंडहर नुमा मकान में सड़ी हुई मिली है, जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस जुटी हुई हैं। शिनाख्त होने के बाद ही घटना के बारे में कुछ कह पाना संभव होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!