
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जनपद की टांडा तहसील में जनसमस्याओं के निराकरण करने को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभी तहसीलों में किया गया। तहसील टांडा में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में अधिकारियों ने शिकायतों को सुनते हुए निदान कराने का प्रयास किया।
भूमि विवाद संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों को निराकरण करने के लिए भेजा गया। इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर गिरिजा लघु माध्यमिक विद्यालय टांडा के सहायक अध्यापक शेर बहादुर ने ग्राम अलीमुद्दीनपुर नगर क्षेत्र में गाटा संख्या 92 जो खलियान की भूमि सरकारी सम्पति के रूप में उक्त विद्यालय से सटी हुई मौजूद हैं।

उस पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है, जिसे कब्जे से मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र के माध्यम से मांग किया इस दौरान जिलाधिकारी ने उनके प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए उपजिलाधिकारी डॉ शशि शेखर व नायब तहसीलदार को खलिहान की भूमि का निरीक्षण करने एवं उक्त भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करने हेतु निर्देशित किया।
ज्ञातव्य हो कि डीएम ने स्वार्जनिक भूमियों, संपत्तियों, चकमार्गो, व खलिहान पर अतिक्रमण करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करने को को लेकर निर्देशित किया। नगर निकायों में साफ-सफाई करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करके सरकार से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर संचालन सुनिश्चित करने, सरकार के मंशानुसार प्रत्येक पात्र तक योजनाओं की सुगमता से पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इससे पहले डीएम अविनाश सिंह ने नवीनीकृत तहसील टांडा के सभागार का फीता काटकर लोकार्पण किया। वहीं टांडा में पहुंचे कुल 84 शिकायतों में 16 का मौके पर निस्तारण कर दिया। यहां मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रहीं। आलापुर तहसील में अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता एवं उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह के समक्ष पहुंच कुल 44 शिकायतों में 10 का मौके पर निस्तारण किया गया।
अकबरपुर में एसडीम अरविंद त्रिपाठी के समक्ष पहुंची 80 शिकायतों में दो शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। वहीं भीटी में एसडीम सदानंद सरोज के समक्ष पहुंची कुल 20 शिकायतों में तीन को मौके पर निस्तारित कर दिया गया। जलालपुर में एसडीम पवन जायसवाल के समक्ष पहुंची कुल 67 शिकायतों में पांच का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
गौरतलब हैं कि गिरिजा लघु माध्यमिक विद्यालय टांडा के सहायक अध्यापक शेर बहादुर ने ग्राम अलीमुद्दीनपुर नगर क्षेत्र में मौजूद गाटा संख्या 92 खलिहान की सरकारी भूमि मौजूद हैं, उस भूमि पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया गया है। जिसके लिए जनहित में अनेकों बार प्रकरण स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन व शासन स्तर तक सरकारी भूमि से अवैध कब्जे को मुक्त कराने की गुहार लगाई लेकिन राजस्व प्रशासन की दिल रवैए के कारण अवैध कब्जाधारियों का मन निरंतर बढ़ता गया।

जिसका नतीजा यह रहा कि उनके द्वारा लगातार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा जमा कर निर्माण करते रहे, उक्त प्रकरण को एक बार फिर संबंधित विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक के रूप में शेर बहादुर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन में टांडा तहसील सभागार में मौजूद जिलाधिकारी अविनाश सिंह से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र के माध्यम से सरकारी खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा जमाए कब्जे धारियों से मुक्त कराए जाने हेतु निवेदन किया।
जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रकरण को संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी डॉ शशि शेखर व नायब तहसीलदार को सरकारी भूमि का निरीक्षण कर अवैध कब्जे को मुक्त कराने हेतु निर्देशित किया।