
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
पढ़े आज की खास रिपोर्ट
अर्पित सिंह श्रीवास्तव मुख्य सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार
अम्बेडकरनगर जनपद के जिला चिकित्सालय में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया, दरअसल एक मरीज के पेट से 10 रिंच और बोल्ट ऑपरेशन कर निकाले गए। हालांकि यह चौंकाने वाला मामला टाइक्रोबेजार नमक साइको बीमारी से जुड़ा है, जिसके कारण मरीज लोहा, मिट्टी, प्लास्टिक जैसी चीजें खा जाता था।
जानिए पूरी खबर…?
कोलकाता के रहने वाले एवं वर्तमान में इल्तिफ़ातगंज क्षेत्र में निवास कर रहें, रंजीत चौरसिया के पुत्र को गत सप्ताह गुरुवार को अचानक पेट में दर्द की शिकायत शुरू हुई। शुरुआती दौर में उन्होंने स्थानीय क्लिनिक पर इलाज कराया जिसके बाद एक्स-रे होने के दौरान उसके पेट में कुछ धातु के टुकड़े दिखाई दिए।
इसके बाद मरीज को जिला अस्पताल में सर्जन डॉ विपिन वर्मा के पास इलाज हेतु लाया गया। डॉ विपिन वर्मा ने मरीज का इलाज करने के दौरान बताया कि शुक्रवार को मरीज की जांच की गई तो एक्स-रे और सीटी स्कैन में पेट में कुछ धातु के टुकड़े दिखाई दिए थे।
उसके बाद मरीज का सोमवार को सफल ऑपरेशन कर मरीज के पेट से सभी धातु के टुकड़े बाहर निकाल लिए गए। डाक्टरों के अनुसार मरीज टाइक्रोबेजार नमक मानसिक बीमारी का शिकार है, जिसके कारण वह अजीबोगरीब चीजें खा लेता है।
हालांकि वर्तमान में मरीज की हालत स्थिर होने से उसके परिवार ने राहत की सांस ली है। चिकित्सकों ने परिजनों को मरीज के मानसिक इलाज कराने से संबंधित सलाह दी है। ताकि भ भविष्य में इस प्रकार की स्थिति न बने।