
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव मुख्य संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार
अम्बेडकरनगर जनपद के मालीपुर क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रासिंग बंद होने के बावजूद एक लड़की के रेलवे पटरी क्रॉस करने से बड़ा हादसा होने जैसी दर्दनाक एक लड़की के कट कर मौत होने की खबर से समूचे जनपद में हड़कंप मच गया है।
ज्ञातव्य हो कि 27 जनवरी सोमवार को मालीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास खंबा संख्या 887/12-13 के समीप रन ओवर की सूचना पर उप निरीक्षक दुर्गा दत्त यादव मय हमराह रेलवे ट्रैक पर एक लड़की के क्रासिंग बंद होने के बाद भी क्रॉस करने के बाबत सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आने के कारण उसके शव कट कर मौत होने की सूचना मिलने के दौरान पहुंचे घटना स्थल पर जब पुलिस ने देखा कि 74SPL क्रासिंग खंबा संख्या उपरोक्त के पास एक लड़की का शव कटा पड़ा है।

जिसको आरपीएफ व सिविल पुलिस द्वारा रेलवे ट्रैक से हटाकर ट्रैक क्लियर कराए वही दूसरी तरफ मृतक की तत्काल पहचान कराने पर उसकी पहचान अनु प्रजापति उम्र 22 वर्ष पुत्री रामसेवक प्रजापति निवासी बैरागल शुरुहुरपुर थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई।
उल्लेखनीय हैं कि मृतक बालिका के परिजनों को घटना की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। और जीआरपी पुलिस अकबरपुर दवा पंचायतनामा की कार्रवाई संपन्न कराई गई।