
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जनपद मुख्यालय समेत सभी तहसीलों में ठंड का कहर घने कोहरे के कारण जारी है। बुधवार को एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है, मंगलवार को हल्की धूप के बाद बुधवार की सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिस कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई और वाहन चालकों को अपनी गाड़ी की हेड लाइट सड़क पर जला कर धीमी गति से अपने वाहनों से चलने पर मजबूर होना पड़ा।

मंगलवार को हल्की धूप ने लोगों को थोड़ी मोडी राहत दी थी और लोगो को लगा था कि बुधवार को मौसम बदलेगा तो उन्हें राहत मिलेगी और मौसम साफ़ रहेगा लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानीफिर गया।
आज बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, और घने कोहरे ने पूरे शहर को अपनी रजाई में लपेट लिया। इससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया और लोगो को अलाव एवं गर्म कपड़ों का सहारा लेने पर मजबूर होना पड़ा।

खराब मौसम के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई और मौसम 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कोहरे और ठंड के कारण सुबह के समय बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा, वही नौनिहालों को ठंड की छुट्टी न होने से खराब मौसम में स्कूल जाने पर मजबूर होना पड़ा। शहजादपुर, बस स्टेशनों तथा टांडा, और भीटी व जलालपुर अन्य बाजारों में जहां सन्नाटा पसरा रहा वही नौनिहालों को ठंड बढ़ने और उसके कहर को सहते हुए स्कूल जाने पर मजबूर होना पड़ा।

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच मौसम के अनुमान के अनुसार लोगों का कहना रहा कि जिलाधिकारी अविनाश सिंह को नौनिहालों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों की छुट्टी मौसम विभाग के अनुमान अनुसार कर देनी चाहिए।
वही मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में इसी प्रकार का उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। लोगो को सलाह दी जा रही हैं, कि वें सुबह-शाम के समय बेहतर होगा सावधानी बरते और गर्म कपड़ों का उपयोग करें।