कब्रिस्तान की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाएं जाने एवं रोके जाने के बाबत शिया-सुन्नी समुदाय ने दिया अकबरपुर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन, अवैध निर्माण निरंतर जारी

बड़ी खबरें, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, बुलंदशहर, बदायूं,

0
94

अवध की शान -आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव मुख्य संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार

अम्बेडकरनगर जनपद मुख्यालय से सटे शहजादपुर के प्राचीनकाल निवासी ने कब्रिस्तान की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे एवं निर्माण कार्य को तत्काल संज्ञान में लेकर रोके जाने हेतु जिलाधिकारी के नाम से उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

उल्लेखनीय हैं कि पीड़ित शिया-सुन्नी समुदाय के लोगों ने ज्ञापन देकर संबंधित अधिकारियों को संज्ञान दिलाया कि उनकी आबायी कब्रिस्तान गाटा संख्या 509/1.085 हे० स्थित ग्राम फतेहपुर पकड़ी (अन्दर नगर पालिका) परगना व तहसील अकबरपुर मुख्यालय जनपद अम्बेडकरनगर में उनके पूर्वजों के समय से स्थित चला आ रहा हैं।

जिसमें पुस्तहपुस्त से उनके समाज के मुर्दे दफ़न होते चले आ रहे हैं, और हजारों कच्ची व पक्की कब्रें मौके स्थल पर मौजूद हैं, उन्होंने अवगत कराया कि विपक्षी मोहम्मद मंजूर पुत्र नफीस अहमद निवासी वार्ड नंबर 19 दोस्तपुर रोड़ शहजादपुर अकबरपुर अम्बेडकरनगर ने फर्जी प्रविष्टि एवं दीवानी वाद के स्थगन आदेश दिनांक 11.11.2020 को आधार बनाकर उपजिलाधिकारी अकबरपुर से क्षेत्रा अधिकारी नगर से निर्देशित करवा कर कब्रिस्तान के सड़क किनारे की बेशकीमती भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए मौके स्थल पर अराजकतत्व को बैठाकर दुकानों का निर्माण कर लिया है।

और मनमाने ढंग से निरंतर निर्माण कार्य कराता चला जा रहा हैं, पीड़ितों ने बताया कि कासिम अली व लाडले तथा शिया-सुन्नी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले अन्य लोग मय्यत के मंजर के नमाजेए जनाजा के स्थान पर जबरन कब्जा करके निर्माण कर लेने व सुन्नी मुर्दों को कब्रिस्तान में दफ़न न होने की विपक्षी धमकियां दे रहे हैं, उपरोक्त प्रकरण में स्थानीय सुन्नी मुसलमानों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त हैं, जो भविष्य में शिया-सुन्नी समुदाय संघर्ष के रूप में सामने आ सकता है।

गौरतलब हैं कि शिया-सुन्नी समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी अविनाश सिंह को उपजिलाधिकारी अकबरपुर के माध्यम से दिए ज्ञापन के माध्यम से उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जांच कराके दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए कब्रिस्तान की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को मुक्त कराते हुए अवैध निर्माण को रोकने की मांग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here