पीआरबी 112 टांडा में तैनात कोतवाली के पुलिस जवानों ने बंद कमरे का दरवाज़ा तोड़कर युवक की जान बचाने में दिखाई दरियादिली, लोगो में हो रही सराहना

112 डॉयल टांडा कोतवाली में तैनात पुलिस जवानों ने थाना अलीगंज क्षेत्र के युवक द्वारा फांसी लगाकर जान देने के प्रयास को बंद कमरे का दरवाज़ा तोड़कर बचाई जान

0
148

अवध की शान - आप की अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के रोडवेज स्थित अवध होटल के मालिकाना हक अधिकार के विवाद में फांसी लगाकर जान देने वाले युवक की पीआरबी 112 टांडा कोतवाली में तैनात पुलिस के जवानों को एक व्यक्ति ने उक्त प्रकरण की सूचना जैसे ही दी तत्काल 2.5 मिनट में मौके पर पहुंच अवध होटल के बंद कमरे का दरवाजा तोड़ कर जान बचाने में अपनी दरियादिली दिखाई है।

फांसी लगाकर जान देने वाले युवक की बंद कमरे का दरवाज़ा तोड़ जान बचाने वाले जाबाज डॉयल 112 के कमांडर कांस्टेबल उमेश कुमार यादव एवं होमगार्ड मोटरसाइकिल चालक/पायलट हिमानुतुल्ला

गौरतलब हैं कि संतोष पुत्र शिवपूजन निवासी मीरापुर ने मंगलवार की सुबह लगभग 11.15 बजे रोडवेज स्थित अवध होटल में बने कमरे में जमीनी विवाद के बंटवारे को लेकर हमेशा के लिए अपनी जीवन लीला समाप्त करने के उद्देश्यों से फांसी लगाने का प्रयास किया जा रहा था।

हालांकि इस बीच किसी ने डॉयल 112 पर घटना की सूचना दी सूचना मिलने के बाद तत्काल 2.5 मिनट के अंदर मौके स्थल पर पहुंच कर पुलिस जवानों ने फांसी लगा कर जान देने वाले युवक की कमरे का बंद दरवाज़ा तोड़ कर उसकी जान बचाने का सफल प्रयास किया है।

सूत्रों के मुताबिक संतोष पुत्र शिवपूजन का बंटवारे को लेकर उसके सगे संबंधी नन्द किशोर पुत्र शिवपूजन निवासी मीरापुर से होटल की जमीन एवं अन्य बंटवारे के बाबत विवाद काफी समय से उत्पन्न हो रहा हैं, जिससे थक हार कर संतोष ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मन बना लिया।

दरवाजा बंद कर फांसी लगाने का प्रयास किया ही जा रहा था इसकी सूचना किसी ने डॉयल 112 पर दे दी उसके बाद डॉयल 112 पर तैनात कमांडर कांस्टेबल उमेश यादव तथा होमगार्ड मोटर साइकिल चालक/पायलट हिमानुतुल्ला ने सूचना मिलने पर तत्काल 2.5 मिनट के अंदर मौके स्थल पर पहुंचे और अवध होटल का दरवाज़ा ताबड़तोड़ तोड़ कर युवक की जान बचाने में सफलता हासिल कर ली।

इन पुलिस के जवानों ने अपनी दरियादिली की मिशाल पेश कर दिखा दिया कि पुलिस किसी भी बड़ी से बड़ी चुनौती को स्वीकार कर सफलता जनता के बीच हासिल कर सकती हैं। हालांकि उक्त प्रकरण में अभी थाना अलीगंज पुलिस को किसी पक्ष की तरफ से तहरीर मिलने की सूचना खबर लिखे जाने तक नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here