
अवध की शान – आप की अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव मुख्य संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार
अम्बेडकरनगर जनपद में स्वामित्व योजना के अंतर्गत सभी तहसीलों एवं ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 1.34 लाख ग्रामीण नागरिकों को घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
ज्ञातव्य हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्य समारोह के साथ ही साथ सभी तहसील एवं ग्राम पंचायत तथा ब्लॉक स्तर पर भी घरौनी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे देश में एक साथ शुरू किया गया है।
उन्होंने घरौनी के तहत मिलने वाले महत्वपूर्ण लाभों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें आबादी के जमीन से जुड़े वाद विवाद में अंकुश लगेगा। साथ ही ग्रामीणों को बैंकों से वित्तीय ऋण और अन्य वित्तीय सुविधाएं लेने में आसानी होगी, क्योंकि वे अपनी संपत्ति का उपयोग वित्तीय परिसंपत्ति के रूप में कर सकेंगे।


जिलाधिकारी अविनाश ने यह भी बताया कि घरौनी प्रमाण पत्र से ग्रामीण नियोजन में सटीक भूमि अभिलेख तैयार करने में मदद मिलेगी जीआईएस मानचित्रों के उपयोग से ग्राम पंचायतों की विकास योजना और बेहतर बनाई जा सकेंगी। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान एमएलसी हरिओम पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू, मुख्यविकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।