
अवध की शान – आप की अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव मुख्य संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार
अम्बेडकरनगर जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला छोटी बाजार निकट मदरसा स्कूल निवासी ने क्षेत्रा अधिकारी टांडा से प्रार्थना पत्र दे कर तंजील हत्याकांड के मुख्य आरोपी के पिता द्वारा उसकी बेशकीमती जमीन पर जान से मारने की धमकी दे कर लागतार उसकी जमीन हथियाने की कोशिश की जा रही हैं, जिसके बाबत उसने शनिवार को क्षेत्रा अधिकारी से प्रार्थना पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई है।
ज्ञातव्य हो कि तुलसी देवी पत्नी स्वर्गीय रामचेत निवासी छोटी बाजार निकट मदरसा स्कूल थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर ने क्षेत्रा अधिकारी टांडा सुभम कुमार से प्रार्थना पत्र दे कर अवगत कराया है, कि उसकी एक कित्ता जमीन जो टांडा से अकबरपुर मुख्य मार्ग पर स्थित हैं।
उसे विपक्षी अरशद पुत्र स्वर्गीय नबीउल्लाह निवासी उपरोक्त जो प्रार्थनी के पड़ोस में रहता हैं, तथा प्रार्थनी के पट्टीदारों से जालसाजी कर के जमीन का बैनामा करा चुका हैं, अब वह प्रार्थनी पर दबाव बना कर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देकर पीड़ित प्रार्थनी को अपना घर उसे बेच देने का दबाव बना रहा है।
पीड़िता द्वारा क्षेत्रा अधिकारी सुभम कुमार को दिया गया प्रार्थना पत्र का फाइल फोटो



उल्लेखनीय हैं कि पीड़िता का कहना हैं, विपक्षी का लड़का सऊद जो विगत वर्षों सुर्खियों में चल रहे एन. आई. ए. अफसर तंज़ील हत्याकांड के दौरान तंज़ील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना के हत्याकांड का मुख्य आरोपी जो पुलिस के निगाहों से दूर हो कर फरार चल रहा हैं, उसके पिता द्वारा अपने लड़के का नाम लेकर उसे पीड़िता तुलसी पर अनैतिक दबाव बनाकर एवं जान से मारने की धमकी जमीन छोड़ देने के बाबत दी जा रही हैं।
पीड़िता तुलसी का कहना हैं, कि उसकी जमीन टांडा से अकबरपुर मुख्य मार्ग पर बेशकीमती होने के कारण दबंग और कुख्यात अपराधी के पिता की नियत खराब हो गई हैं, और मुझे धमकियां मिलने से मेरा मानसिक रूप से उत्पीड़न किया जा रहा हैं।
पीड़िता ने यह भी बताया कि वह अपने घर में अकेली निवास करती हैं, और कभी भी उपरोक्त विपक्षीगण द्वारा प्रार्थनी के साथ अप्रिय घटनाएं घटित कर सकते हैं, जिससे पीड़िता तुलसी काफी भयभीत और डरी व सहमी हुई हैं।
ज्ञात हो कि उपरोक्त प्रकरण विगत वर्षों से चल रहा हैं, प्रार्थनी ने कई बार अलीगंज पुलिस को इसके बाबत सूचना दी गई लेकिन प्रत्येक थाना अध्यक्ष को उसके द्वारा इस प्रकार मैनेज कर लिया जाता हैं, कि कार्रवाई तय हो पाना संभव नहीं हो पाता पीड़िता से थाने के सिपाही फोन कर उसको पीड़ित करते हैं, ऐसा पीड़ित का कहना हैं।
पीड़िता का यह भी कहना हैं, कि थाना अलीगंज का एक सिपाही उसके फोन पर लगातार फोन कर तरह तरह से परेशान कर उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहा हैं, उक्त मामले में पीड़िता का कहना हैं, की अलीगंज पुलिस से एक दलाल पत्रकार मिलकर पीड़िता की जमीन में विपक्षी के द्वारा धनउगाही कर उसके प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई न होने में रोड़ा बना है।
जो थाना अलीगंज पुलिस का बहुत खास है, ऐसी दशा में अगर उसके साथ कोई अप्रिय घटनाएं घटित होती हैं, तो सारी मिम्मेदारी उन्हीं लोगों की होंगी। हालांकि पीड़िता ने बड़ी उम्मीद ले कर क्षेत्रा अधिकारी टांडा सुभम कुमार से प्रार्थना के माध्यम से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई है।
उन्होंने पीड़िता तुलसी को उसकी जमीन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 164 की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि क्या अपराधी के पिता की गलत भूमिका के तहत न्याय होता हैं, या पीड़िता की सच्चाई के प्रति न्याय होगा।