उत्तर प्रदेश गौरव अलंकरण सम्मान से विभूषित हुए शिक्षक कवि– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु, पढ़े पूरी खबर जाने कौन हैं, जिज्ञासु

अम्बेडकरनगर। मौजूदा दौर में किरदार निभाना है कितना मुश्किल । सच्चाई जाननी है तो किसी पत्रकार से पूछो। चर्चित कवि व मंच संचालक डॉक्टर तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर पत्रकारों के किरदार की दाद दे रहा है ।

0
127

वरिष्ठ एवं राज्य मुख्यालय से मान्यता प्राप्त स्वतंत्र पत्रकार डॉ नृपेंद्र सिंह श्रीवास्तव

अम्बेडकरनगर। मौजूदा दौर में किरदार निभाना है कितना मुश्किल । सच्चाई जाननी है तो किसी पत्रकार से पूछो। चर्चित कवि व मंच संचालक डॉक्टर तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर पत्रकारों के किरदार की दाद दे रहा है।

काशी महोत्सव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद वाराणसी द्वारा आयोजित संगोष्ठी / कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु अपने संबोधन में पत्रकारों के दायित्व एवं किरदार पर संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर कवि सम्मेलन एवं विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ।

वरिष्ठ कवि डॉ० जय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० शिव शक्ति प्रसाद द्विवेदी थे । पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्र के संचालन में विनय नारायण तिवारी , कृष्ण कुमार अग्रहरि सरल , रितु दीक्षित , सुनीता चौधरी , वैदेही सिंह , मणिबेन द्विवेदी सहित गणमान्य कवियों ने काव्य पाठ किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नूतन सिंह , काली शंकर उपाध्याय एवं अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि चकाचौंध ज्ञानपुरी की विशेष भूमिका रही इस अवसर पर अंबेडकर नगर के कवि / संचालक एवं प्रेरक वक्ता डॉक्टर तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु को उनकी साहित्यिक सेवा हेतु संस्था द्वारा यू० पी० गौरव अलंकरण सम्मान से विभूषित किया गया । जिज्ञासु के सम्मान पर देश व प्रदेश के शिक्षकों कवियों एवं साहित्यकारों द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई एवं शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here