मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न, जनसामान्य के पास योजनाओं की सुगमता सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला पंचायत राज्य अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सिंचाई, पशुपालन, कृषि, विद्युत, उद्योग, परिवहन, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

0
76

AWADH-Ki-SHAN-NEWS

अम्बेडकरनगर जनपद के जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला पंचायत राज्य अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सिंचाई, पशुपालन, कृषि, विद्युत, उद्योग, परिवहन, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी अविनाश सिंह

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने विभागों से संबंधित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें, जन सामान्य तक योजनाओं की पहुंच सुगमता से सुनिश्चित करें। जन सामान्य की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी विभागों को ग्रेडिंग के साथ-साथ रैंकिंग पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत बिलों में सुधार संबंधित जन सामान्य की समस्याओं के निस्तारण को समयबद्ध रूप से करने एवं विद्युत आपूर्ति में और सुधार लाने के निर्देश दिए।

नहरों के कटान से जलमग्न हुए किसानों की फसलों का अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को तत्काल स्तरीय निरीक्षण कर नियमानुसार फसल नुकसान का किसानों को मुआवजा प्रदान करने तथा नहरों को कटान से बचने हेतु विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी, ऑपरेशन कायाकल्प, मत्स्य उत्पादन आदि से संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य कर रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here