टांडा नगर के मशहूर वस्त्र उद्योग कारोबारी के यहां GST SIB टीम के द्वारा की गई छापेमार कार्रवाई, घंटों जांच के बाद SIB टीम के प्रभारी ने प्रपत्रों के साथ साक्ष्य उपलब्ध कराने हेतु दिया निर्देश
अम्बेडकरनगर जनपद की टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला कस्बा पूरब निवासी मुन्नू सेट वस्त्र उद्योग कारोबारी के घर/गोदाम पर 26 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को दिन में लगभग दो बजे के आस-पास अयोध्या मंडल की GST SIB टीम ने टैक्सेस से संबंधित मामलों में छापेमार कार्रवाई घंटों की हालांकि वस्त्र उद्योग कारोबारी मुन्नू सेट के यहां GST SIB टीम की छापेमार कार्रवाई दो बजे दिन से बृहस्पतिवार को आरंभ हुई और देर शाम तक टीम ने टैक्सेस के बाबत मिली खामियों की गहनता से जांच पड़ताल लगभग 5 घंटे करती रहीं।
SIB टीम ने जिस बिल्डिंग में मारा छापा उस बिल्डिंग की फाइल फोटो

क्षेत्रीय जन चर्चाओं के मुताबिक मुन्नू सेट वस्त्र उद्योग कारोबारी के रूप में बड़े पैमाने करोड़ का कारोबार करते हैं, और उनके द्वारा GST से जुड़े टैक्सेशन में लंबी अनियमितता बरतने का काम किया गया है। वहीं इलाकाई लोगों ने दबी जुबान से बताया कि विभिन्न प्रकार के वस्त्रों में पक्की बिल के दौरान खेल कर टैक्सेशन में प्रपत्र में टैक्स छुपा कर कच्ची बिल पर उन्होंने टैक्स अवैध रूप से बचाने कर काम किया है। और इससे उन्होंने सरकार को मिलने वाले टैक्स का नुकसान निजी स्वार्थों को सिद्ध करने के उद्देश्यों से किया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि टांडा नगर क्षेत्र के कस्बा पूरब निवासी मुन्नू सेट का नाम एक बड़े व्यापारी के रूप में जोड़ कर देखा जाता हैं। और उनके यहां लूंगी, गमछा, टांडा टेरीकॉट कपड़ों आदि का बड़े पैमाने पर करोड़ों का ट्रेनओवर किया जाता हैं। दूरदराज के प्रांतों के व्यापारी उनके फर्म से जुड़ कर वस्त्रों की खरीद-फ़रोख्त करने का काम किया करते हैं।
GST SIB टीम ने जिस घर/बिल्डिंग में की गई छापेमार कार्रवाई उसकी फाइल फोटो



उक्त संबंध में अयोध्या मंडल की GST SIB टीम प्रभारी प्रशांत सिंह से AWADH-Ki-SHAN-NEWS टीम ने वार्ता की तो उन्होंने बताया कि टैक्सेशन से जुड़े मामलों में छापेमार कार्रवाई की गई है, मौके स्थल पर मिले प्रपत्रों की जांच पड़ताल की गई है, जो प्रपत्र टैक्स से जुड़े नहीं मिले हैं, उपरोक्त प्रपत्रों को उनके GST के टैक्स से संबंधित कार्य देखने वाले वकील के माध्यम से तलब हो कर साक्ष्य उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
