अकबरपुर से महरुआ जाते समय नीलगायों के झुंड से पत्रकार के भतीजे कि चारपहिया वाहन अनियंत्रित होकर हुई क्षतिग्रस्त, इत्तेफाकिया एक्सीडेंट का केस दर्ज

अम्बेडकरनगर जनपद मुख्यालय के अकबरपुर से रात्रि लगभग 11 बजे महरुआ जाते समय चारपहिया वाहन नीलगायों के झुंड को बचाने के चक्कर में पत्रकार संतोष सिंह दैनिक उज्जवल ब्यूरो चीफ के भतीजे दीपक की कर हुई अनियंत्रित, वाहन भयंकर रूप से हुई क्षतिग्रस्त इत्तेफाकिया एक्सीडेंट में वाहन सवार तीन लोग बाल-बाल बचे।

0
107

अम्बेडकरनगर जनपद मुख्यालय के अकबरपुर से रात्रि लगभग 11 बजे महरुआ जाते समय चारपहिया वाहन नीलगायों के झुंड को बचाने के चक्कर में पत्रकार संतोष सिंह दैनिक उज्जवल ब्यूरो चीफ के भतीजे दीपक की कर हुई अनियंत्रित, वाहन भयंकर रूप से हुई क्षतिग्रस्त इत्तेफाकिया एक्सीडेंट में वाहन सवार तीन लोग बाल-बाल बचे।

ज्ञातव्य हो कि भुक्तभोगी सतीराम पुत्र बुद्धिराम निवासी वभनगांव थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर के पुत्र दीपक अपने ड्राइवर के साथ अर्टिगा गाड़ी से अकबरपुर से महरुआ की तरफ रात्रि लगभग 11 बजे के करीब वाहन संख्या U.P 32ND 6806 से जा रहा था कि कसेरुआ चौराहे के समीप रोड क्रास करते समय लिलगाह के झुंड के बीच उसकी गाड़ी आने से बचाव करते वक्त गाड़ी भयंकर रूप से अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई।

क्षतिग्रस्त इत्तेफाकिया एक्सीडेंट में वाहन की फाइल फोटो

उल्लेखनीय हैं कि इत्तेफाकिया एक्सीडेंट की घटना होने के पश्चात उपरोक्त वाहन मालिक ने अकबरपुर कोतवाली को इत्तेफाकिया तहरीर दे कर बताया कि वाहन संख्या U.P 32ND6806 से उनका पुत्र दीपक अपने वाहन के द्वारा गाड़ी चालक के साथ अकबरपुर से महरुआ की तरफ जा रहा था कि रस्ते में लीलगाह का झुंड एकाएक आने से जानवरों का बचाव करते समय अनियंत्रित होकर भयंकर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।

वाहन में सवार लोग बाल-बाल बच गए हैं।

अकबरपुर कोतवाल श्री निवास पांडेय ने बताया कि इत्तेफाकिया एक्सीडेंट लीलगाह के झुंड आने से हो गया है। भुक्तभोगी की इत्तेफाकिया एक्सीडेंट की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here