HomeUncategorizedअम्बेडकरनगर: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, हटे 55 से अधिक अवैध कब्जे

अम्बेडकरनगर: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, हटे 55 से अधिक अवैध कब्जे

अम्बेडकरनगर जनपद में अतिक्रमण को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी अकबरपुर नगरपालिका परिषद ने विशेष अभियान चलाया। दोपहर बाद सड़क पर उतरी टीम ने 55 से अधिक पटरी पर कब्जा जमाए दुकानदारों को हटाकर अवैध ढांचे को ध्वस्त किया।

अतिक्रमण विरोधी टीम को अपनी तरफ आता देख कई लोगों ने तो अपने सामान व दुकानों को स्वयं ही हटाना शुरू कर दिया था।जिलाधिकारी के निर्देश पर दूसरे दिन बुधवार को कलेक्ट्रेट से बस स्टेशन तक अतिक्रमण को लेकर अभियान चला तो इस दौरान दुकानदारों में हडकंप का मचा रहा।

बस स्टेशन व बिजली कार्यालय के निकट लगभग 45 अवैध दुकानदारों को हटाया गया। साथ ही कलेक्ट्रेट के निकट भी लगभग 10 दुकानदार पटरी पर अवैध तरीके से कब्जा जमाए मिले। जिन लोगों ने टिन व जाली लगाकर अतिक्रमण कर रखा था उसे भी जेसीबी मशीन के माध्यम से ध्वस्त किया गया।

साथ ही कड़ी चेतावनी दी गई कि अगर फिर से नाली के उपर दुकानें लगीं तो सामान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। नगरपालिका ईओ बीना सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को शहजादपुर के नई सड़क पर अभियान चलाया जाएगा। बुधवार को चले अभियान में कस्बा चौकी प्रभारी अंजनी प्रजापति, शैलेंद्र कुमार, रवि उपाध्याय ,इसराइल, अनिल मिश्र व सत्यम अगहरि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!