
अंबेडकरनगर। अकबरपुर चीनी मिल में पेराई कार्य तेजी से चल रहा है। रविवार तक चीनी मिल ने लगभग चार लाख 25 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई कर ली है। शनिवार को लगभग 12 हजार किसानों का 19 नवंबर तक का साढ़े चार करोड़ का भुगतान कर दिया गया है।चीनी मिल ने 16 नवंबर से क्रय केंद्रों पर गन्ना खरीद शुरू की थी। वहीं, 18 नवंबर से पेराई भी शुरू कर दिया गया। चीनी मिल प्रशासन के अनुसार 19 नवंबर तक बिक्री करने वाले लगभग 12 हजार किसानों काे साढ़े चार करोड़ रुपये का भुगतान शनिवार को कर दिया गया है। चीनी मिल सहायक महाप्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि किसानों से समय से पेड़ी गन्ने की खरीद हो सके, इसके लिए प्रतिदिन पेराई का लक्ष्य बढ़ाया जा रहा है। पहले जहां प्रतिदिन 75 हजार क्विंटल गन्ने कि पेराई की जाती थी, वहीं अब 80 हजार क्विंटल पेराई की जा रही है।बताया कि रविवार दोपहर तक लगभग चार लाख 25 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है। किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं।सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि नवंबर माह के अंत तक ऐसे किसान, जिनका गन्ना 72 क्विंटल तक है उनकी पर्ची जल्द ही जारी कर दी जाएगी। इससे संबंधित किसान समय पर अन्य फसल की बोआई खेत में कर सकेंगे। किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। मिल द्वारा समय पर गन्ने की खरीद की जाएगी।