
अर्पित सिंह श्रीवास्तव (मुख्यसंपादक) अवध-की-शान
अम्बेडकरनगर जनपद में किसानों को गेहूं की बुवाई के दौरान खाद एवं बीज की कमी न हो पाए। इसके लिए कृषि बीज भंडार अकबरपुर में 680 क्विंटल गेहूं का बीज और 1050 मीट्रिक टन डीएपी खाद पहुंच गई हैं।
उल्लेखनीय हैं कि उक्त खाद किसानों के बीच वितरण किया जाएगा। गेहूं के फसल की बुवाई शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से अम्बेडकरनगर जनपद में गेहूं के बीज एवं खाद की उपलब्धता करा दी गई हैं। जनपद में 1 लाख 19 हजार 261 हेक्टेयर में गेहूं बोवाई का लक्ष्य निर्धारित हुआ हैं। इसके सापेक्ष कृषि विभाग को गत दिनों 6720 क्विंटल गेहूं के बीज वितरण करने का लक्ष्य मिला था। हालांकि अब तक 5500 क्विंटल गेहूं के बीज का विक्रय हो चुका हैं।
जानकारी के मुताबिक दो दिन में और पहुंचेगी सप्लाई….
गेहूं के बीज की किल्लत समाप्त करने के उद्देश्यों से 2000 हज़ार क्विंटल अतरिक्त बीज की मांग की गई थी, जिसके सापेक्ष 680 क्विंटल गेहूं के बीज की पहली ख़ेप विभाग को मिल गई हैं। अब इसका वितरण किया जाएगा। उम्मीद है कि किसानों को अब बीज की कमी नहीं होने पाएगी गेहूं के साथ ही 1050 मीट्रिक टन डीएपी खाद भी विभाग को मिल गई हैं।
एक दो दिन में बाकी 1320 क्विंटल गेहूं की बीज के साथ 1365 एमटी डीएपी पहुंचने की संभावना जताई जा रही हैं। वही जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि किसानों को गेहूं के बीज और खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी।