
अर्पित सिंह श्रीवास्तव (मुख्यसंपादक) अवध-की-शान-न्यूज़
अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय पर तैनात “दैनिक उज्जवल” समाचार पत्र से अम्बेडकरनगर के ब्यूरो चीफ संतोष सिंह तथा उनके परिवार को जान से मार देने तथा फर्जी अपराधिक मुकदमे में फंसा देने की रची जा रही साजिश।
उल्लेखनीय हैं कि विगत दिनों जेल जाने से पहले पत्रकार संतोष सिंह द्वारा दबंग महिला गैंग लीडर बिंदु रानी तथा उसके पांचवें पति दीपक द्वारा बनाई गई फर्जी तरीके से करोड़ों की संपत्ति का काला चिट्ठा खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर उजागर करते हुए उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया था। क्योंकि उनकी दबंगई और दहशत के आगे कोई बोलने को नहीं था तैयार और सारी सच्चाई सामने आने पर उच्च अधिकारियों द्वारा उचित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाया गया था उसी से बौखलाई दबंग महिला तथा उसका पांचवा पति दीपक पत्रकार तथा उसके परिवार के साथ रच रहा है साजिश कभी भी दे सकता है बड़ी घटना को अंजाम।बताते चलें कि महरुआ थाना क्षेत्र महरुआ निवासी संतोष सिंह पुत्र स्वर्गीय कमला प्रसाद सिंह जो की दैनिक उज्जवल समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अम्बेडकरनगर नियुक्त है।
विपक्षी एक दबंग गैंग लीडर महिला डॉक्टर बिंदु रानी के नाम से जानी जाती है जो की अपने पांचवें पति दीपक पुत्र जोखु निवासी बलईपुर थाना महरुआ के साथ एक गैंग का संचालन करती हुई महरुआ बाजार में 10 12 वर्ष से रह रही है जब से महरुआ बाजार में आई है तब से पांच पांच शादी करना बाद में उन्हें 376 अपहरण जैसे फर्जी मुकदमे में फसाकर बाद में या तो मोटी रकम या जमीन लेकर समझौता कर लेना मन बुद्धि लोगों की जमीन लालच देकर बैनामा करवा लेना कुछ लोगों को फर्जी 376 जैसे फर्जी मुकदमे में फसाकर जमीन कब्जा कर लेना इसके लिए आम बात बन चुकी थी 2009 में ही क्षेत्राधिकार भीटी विनोद कुमार यादव द्वारा इसके खिलाफ रिपोर्ट लगाते हुए दर्शाया गया था कि लोगों की जमीन हड़प्पना फर्जी मुकदमा लिखवाना इसकी परंपरागत आदत पड़ चुकी है
ज्ञातव्य हो कि भ्रूण हत्या के मामले में चंदा पत्नी रवि निवासी महरुआ के मामले में पत्रकार द्वारा खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिससे बौखलाई डॉक्टर बिंदु रानी उसका पति दीपक पुत्र अविनाश पुत्र दीपक द्वारा बृहस्पतिवार की शाम महरुआ कस्बे से मछली मंडी रोड पर डॉक्टर बिंदु रानी के घर के आगे कयुम निवासी महरुआ के लड़के की शादी मे पत्रकार संतोष सिंह की तबीयत अधिक खराब हो जाने से शादी में नहीं पहुंच पाए जिसका निमंत्रण लेकर 21 नवंबर की शाम लगभग 5:00 बजे अपनी पत्नी के साथ निमंत्रण लिखवाने कयुम के घर गया और लिखवा कर वापस लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए बैठे डॉक्टर बिंदु रानी उनके पति दीपक तथा पुत्र अविनाश तथा दो लोग अज्ञात द्वारा मां बहन की गाली देते हुए जान से करने के लिए दौड़ा लिया पत्रकार परिवार द्वारा किसी तरीके से हल्ला गुहार करते हुए भाग कर जान बचाई तथा इसकी शिकायत तत्काल महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह को दी और बताया कि फैजाबाद डॉक्टर को दिखाकर लौटने पर लिखित तहरीर थाना अध्यक्ष महोदय को दी जाएगी क्योंकि पहले भी अपनी दबंगई कायम रखने के लिए पत्रकार के ऊपर फर्जी 376 गैंगरेप जैसा आपराधिक मुकदमा दर्ज करवा चुकी है। जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रशासनिक जांच कर पत्रकार को न्याय दिलाया गया था तथा दबंग महिला दंपति को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया था। अब जेल से छुटने के बाद फिर से पत्रकार और पत्रकार के परिवार के लोग इसके तरह, तरह से किए जा रहे उनके प्रति कूट रचना से डर के सायं में जीने को मजबूर हैं।