HomeUncategorizedअम्बेडकरनगर: 20 दिन में बिक गया 5500 क्विंटल गेहूं का बीज, 2...

अम्बेडकरनगर: 20 दिन में बिक गया 5500 क्विंटल गेहूं का बीज, 2 हजार कुंटल की मांग, 6720, कुंटल बीज वितरण का मिला लक्ष्य

20 दिन में बिक गया 5500 क्विंटल गेहूं का बीज

मुख्यसंपादक की कलम से “Awadh-ki-Shan-News”

अम्बेडकरनगर जनपद में गेहूं की बुआई की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक कृषि विभाग को छोड़कर अन्य किसी सरकारी विभाग पर गेहूं का बीज नहीं आया है। सरकारी बीज की उपलब्धता कम होने पर किसानों ने कृषि विभाग के गोदामों से गेहूं का बीज खरीदकर रखना शुरू कर दिया है। 20 दिन में ही कृषि विभाग के गोदाम से 5500 क्विंटल गेहूं का बीज बिक गया है जबकि बोआई पूरे दिसंबर तक होनी है।जिले के किसान एक लाख 19 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की खेती करते हैं। किसान अपने घर में मौजूद बीज के अलावा सरकारी गोदामों व निजी दुकानों से भी गेहूं का बीज खरीदते हैं। सरकारी बीज किसानों को कृषि विभाग के अलावा सहकारी समितियों, नेशनल सीड कारपोरेशन (एनएसई) व बीज विकास निगम द्वारा भी उपलब्ध कराया जाता है। कृषि विभाग को गेहूं का बीज अक्तूबर में मिल गया था। नवंबर की शुरुआत में ही इसको किसानों को बेचना शुरू कर दिया गया।कृषि विभाग को 6720 क्विंटल गेहूं बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें छह हजार क्विंटल बीज का उठान हो चुका है। अब तक 5500 क्विंटल बीज किसान खरीद चुके हैं। यानी लगभग 85 प्रतिशत गेहूं का बीज बिक गया है। अभी जबकि गेहूं की बोआई का आगाज ही हुआ है। बीज की कमी को देखते हुए जिले के लक्ष्य में दो हजार क्विंटल की बढ़ोतरी कर अतिरिक्त बीज शासन से मांगा गया है।कृषि विभाग के गोदामों पर किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। गेहूं के बीज की बिक्री को देखते हुए दो हजार क्विंटल अतिरिक्त बीज का आवंटन करा लिया गया है। किसानोंं को बीज की कमी नहीं होने दी जाएगी। -पीयूष राय, जिला कृषि अधिकारी

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!