
बसखारी (अंबेडकरनगर)। बसखारी थाना क्षेत्र के जमऊपुर में छप्पर में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक भूसा वा अनाज जल गया। बाद में फायर ब्रिगेड व बसखारी थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
थाना क्षेत्र के जमऊपुर जाने वाले के रास्ते के किनारे संतराम गौड़ ने छप्पर डालकर उसी में भूसा तथा अनाज रखा था। मंगलवार दोपहर बाद रास्ते के किनारे लगे खंभे के तार में शाॅर्ट सर्किट से निकली चिंगारी छप्पर पर गिर गई। इससे कुछ ही देर में उसमें आग लग गई। जब तक लोगों को घटना की जानकारी हो पाती तब तक आग पूरे छप्पर में फैल गई।
उधर ग्रामीणों की नजर जब छप्पर की तरफ पड़ी तो वे सब हल्ला गुहार करते हुए मौके पर पहुंचे। साथ ही फायर ब्रिगेड टीम को भी जानकारी दी। इधर ग्रामीण आग को नियंत्रित करने में जुट गए। इस बीच पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित के अनुसार घटना में उसे करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।