HomeUncategorizedलखनऊ: स्वास्थ्य विभाग के अलहकीमो ने देखा अस्पतालों का कोना – कोना,...

लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग के अलहकीमो ने देखा अस्पतालों का कोना – कोना, मिली खामियों को दूर करने के दिए निर्देश

न्यूज एजेंसी….

लखनऊ। सरकारी अस्पतालों में लगे फायर उपकरणों की जांच के लिए बीते रविवार को डीजी हेल्थ, एडी मंडल व बिजली विभाग की टीम ने कई अस्पतालों का निरीक्षण कर कोना – कोना चेक किया। टीम ने स्मोक अलार्म व वायरिंग समेत कई बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार किया। उक्त रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजी जाएगी।
उल्लेखनीय हैं कि डीजी हेल्थ डाक्टर बृजेश राठौर व एडी मंडल डाक्टर जीपी गुप्ता बिजली विभाग के रवि कुमार ने बलरामपुर अस्पताल का निरीक्षण किया। इमरजेंसी, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, बाल रोग समेत अन्य वार्ड में फायर उपकरणों की जांच पड़ताल की सभी जगहों पर अग्निशमन्यंत्र ठीक मिलें।
ज्ञातव्य हो कि जांच पड़ताल निरीक्षण के दौरान मॉकड्रिल व प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। अग्निशामक यंत्र व होजरील को चला कर दिखाया गया।
सिविल अस्पताल में पहुंच कर उन्होंने जल्द ही बाल रोग विभाग में आग बुझाने के लिए अग्निशमन उपकरण लगवाने, सुधार कराने के निर्देश दिए। लोकबंधु, ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल बीआरडी महानगर, रामसागर मिश्र 100 बेड समेत कई अस्पतालों में पहुंच कर जांच पड़ताल कराई गई।
हजरतगंज में झलकारीबाई, वीरांगना अवंतीबाई महिला, राजाजीपुरम रानी लक्ष्मीबाई समेत अन्य महिला अस्पतालों में निरीक्षण किया।
यहां के बाल रोग विभाग, एसएनसीयू , एनआईसीयू समेत दूसरे वार्ड में लगे फायर उपकरणों की जांच हुई। डीजी हेल्थ के अनुसार जिन जगहों पर जो खामियां मिली हैं। उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!