
अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर रात कार की टक्कर से मिक्सर मशीन पलट गई।
ज्ञातव्य हो कि इससे मशीन पर सवार तीन मजदूर जख्मी हो गए। यह लोग किसी मकान की छत डाल कर ट्रैक्टर व मिक्सर मशीन लेकर जा रहे थे।
हादसे के बाद चालक कार सहित भाग निकला। पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है। जनपद की अमेठी कोतवाली क्षेत्र के डेढ़पसार गांव निवासी जीतलाल, दिलीप और नीरज सहित 10 मजदूर शनिवार की रात किसी के घर पर छत डालकर ट्रैक्टर व मिक्सर मशीन लेकर वापस आ रहे थे। जब यह लोग संग्रामपुर थाना क्षेत्र में अमेठी-प्रतापगढ़ मार्ग पर मिश्रौली गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने मशीन में टक्कर मार दी, जिससे मशीन पलट गई और उस पर बैठे मजदूर गिरकर जख्मी हो गए