HomeUncategorized14 लाख की लागत से हो रहा इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य,...

14 लाख की लागत से हो रहा इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

कमीशन बाजी के खेल में शासन की मंशा के अनुरूप हो रहा बंदरबाट

अंबेडकरनगर अकबरपुर नगर पालिका परिषद के अंतर्गत इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य में संबंधित ठेकेदार द्वारा घटिया एवं दोयम दर्जे का सामग्री इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है मजे की बातें यह है कि अकबरपुर नगरपालिका परिषद कार्यालय से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू होकर मानक विहीन निर्माण कार्य करवा रहा है।

ज्ञातव्य हो कि अकबरपुर नगर पालिका परिषद द्वारा आदर्श कॉन्ट्रेक्टर नाम के कार्यदाई संस्था को 14 लाख रुपए में वार्ड नंबर 21 मुरादाबाद में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य करने के लिए दिया गया था जिसकी लंबाई लगभग 200 मी है लेकिन कार्यदाई संस्था द्वारा इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में दोयम दर्जे का सामग्री इस्तेमाल किया गया है आर डी लाज गली में हो रहे निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मिट्टी वाली बालू लगाकर ईट को बिछा दिया जा रहा है जिससे अभी से ही कही कही ईटे बैठने से गड्ढे में तब्दील होने लगी हैं सफेद बालू लगाकर नाली निर्माण कार्य कराया गया है यहां तक की गड्ढे को भरने के लिए जहां गिट्टी का प्रयोग होना चाहिए वहां कूड़ा करकट से गड्ढे को भर दिया गया है इंटरलॉकिंग वॉल में जो ईट प्रयोग है हो रहा है वह भी एस आई एस मार्का नहीं है जिससे अभी से ही साइड वाल टूटने लगी है वार्ड नंबर 21 के सभासद प्रतिनिधि अजमल कुरैशी ने अधिशासी अधिकारी बीना सिंह को लिखित शिकायत देकर निर्माण कार्य फिर से कराए जाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!