उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में भूमाफियाओं ने ग्रामसमाज की भूमि को गाटा नंबर बदल कर कराया बैनामा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि सभी सार्वजनिक भूमि को सुरक्षित रखा जाये इसके बाद भी जलालपुर तहसील अन्तर्गत कजपुरा ग्रामसभा में भूमाफियाओं का गिरोह पूरी तरीके से इस निर्देश को न मानकर करता है अपनी मनमानी जिसको देते हैं संरक्षण जलालपुर तहसील अन्तर्गत राजस्व कर्मचारी जिसका जीता जागता एक नया कर्मकांड इस भूमाफिया गिरोह के सदस्य का जलालपुर तहसील अन्तर्गत कजपुरा गांव में स्थित गाटा संख्या 505 सार्वजनिक भूमि ग्रामसमाज के खाते में दर्ज है जिसको क्रेता हरिश्चन्द्र और विक्रेता दिनेश भली-भांति जानते हैं यह दोनों कजपुरा ग्रामसभा के ही निवासी हैं इसके बाद भी सार्वजनिक भूमि ग्रामसमाज के सम्पूर्ण रक्बे को हड़पने की नियति से उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में लेख पत्र संख्या 5488 , खण्ड संख्या 3563 में गाटा संख्या बदलकर षड्यंत्र पूर्वक फर्जी तरीके गलत चौहद्दी दिखाकर गाटा संख्या 505 सार्वजनिक भूमि के सम्पूर्ण रक्बे को हड़पने की नियति से फर्जी चौहद्दी दिखाकर उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में क्रय विक्रय का खेल खेला गया और जिसमें क्रेता – विक्रेता की पहचान करने के लिए जो गवाह है वह गोवर्धन यादव पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम ताजूपुर तथा राजकरन पुत्र चन्द्रबली निवासी ग्राम कजपुरा ग्रामसमाज की भूमि की चौहद्दी पर खतौनी का गाटा नं दिखाकर किये गये बैनामे में पहचान करने में थोड़ा सा भी डर नहीं लगा इन गवाहों को भी जबकि यह ज्ञात है इन गवाहों को भी कि पूर्व में इसी भूमाफिया गिरोह के ऊपर कोतवाली अकबरपुर में मुकदमा अपराध संख्या 514/2021 धारा 419,420,467,468,471,472,506 के विरुद्ध दर्ज है जिसमें लापता व्यक्ति के स्थान पर सभापति नाम के व्यक्ति को दूधनाथ बनाकर विक्रय किया गया है इसके बाद भी इनकी इतनी हिम्मत राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के मौन होने के कारण अब सरकारी जमीन की ही चौहद्दी पर षड्यंत्र पूर्वक,एकराय होकर खतौनी का गाटा नंबर बैनामा दस्तावेज में दिखाकर क्रय विक्रय किया जा रहा है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सख्त आदेश है कि सार्वजनिक भूमि को सुरक्षित रखा जाये इसके बाद भी उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में सार्वजनिक भूमि की ही चौहद्दी का बैनामा हो रहा है भू-माफियों का गिरोह पूरी तरीके से अम्बेडकर नगर जिले के जलालपुर तहसील अन्तर्गत कजपुरा गांव में सक्रियता से सरकारी भूमि का क्रय -विक्रय या सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा तथा गरीबों का जमीन हड़पने जैसा अभियान इस भूमाफिया गिरोह के लोगों द्वारा लगातार जारी है जिससे यह स्पष्ट है की अपनी पैठ राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा पुलिस विभाग तक बढ़ाते दिख रहे हैं जिससे इस गिरोह को लगातार अवैध कार्य करने का संरक्षण मिलता जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को हुआ बैनामा दस्तावेज तथा 15 जनवरी 2024 को सार्वजनिक भूमि खलिहान पर अवैध अतिक्रमण को बेदखली हेतु तहसीलदार जलालपुर द्धारा दिये अंतिम आदेश के बाद भी अतिक्रमण आज तक न हटना राजस्व कर्मचारी का मिलीभगत ही स्पष्ट करता है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि सभी सार्वजनिक भूमि को सुरक्षित रखा जाये इसके बाद भी जलालपुर तहसील अन्तर्गत कजपुरा ग्रामसभा में भूमाफियाओं का गिरोह पूरी तरीके से इस निर्देश को न मानकर करता है अपनी मनमानी जिसको देते हैं संरक्षण जलालपुर तहसील अन्तर्गत राजस्व कर्मचारी जिसका जीता जागता एक नया कर्मकांड इस भूमाफिया गिरोह के सदस्य का जलालपुर तहसील अन्तर्गत कजपुरा गांव में स्थित गाटा संख्या 505 सार्वजनिक भूमि ग्रामसमाज के खाते में दर्ज है जिसको क्रेता हरिश्चन्द्र और विक्रेता दिनेश भली-भांति जानते हैं यह दोनों कजपुरा ग्रामसभा के ही निवासी हैं इसके बाद भी सार्वजनिक भूमि ग्रामसमाज के सम्पूर्ण रक्बे को हड़पने की नियति से उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में लेख पत्र संख्या 5488 , खण्ड संख्या 3563 में गाटा संख्या बदलकर षड्यंत्र पूर्वक फर्जी तरीके गलत चौहद्दी दिखाकर गाटा संख्या 505 सार्वजनिक भूमि के सम्पूर्ण रक्बे को हड़पने की नियति से फर्जी चौहद्दी दिखाकर उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में क्रय विक्रय का खेल खेला गया और जिसमें क्रेता – विक्रेता की पहचान करने के लिए जो गवाह है वह गोवर्धन यादव पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम ताजूपुर तथा राजकरन पुत्र चन्द्रबली निवासी ग्राम कजपुरा ग्रामसमाज की भूमि की चौहद्दी पर खतौनी का गाटा नं दिखाकर किये गये बैनामे में पहचान करने में थोड़ा सा भी डर नहीं लगा इन गवाहों को भी जबकि यह ज्ञात है इन गवाहों को भी कि पूर्व में इसी भूमाफिया गिरोह के ऊपर कोतवाली अकबरपुर में मुकदमा अपराध संख्या 514/2021 धारा 419,420,467,468,471,472,506 के विरुद्ध दर्ज है जिसमें लापता व्यक्ति के स्थान पर सभापति नाम के व्यक्ति को दूधनाथ बनाकर विक्रय किया गया है इसके बाद भी इनकी इतनी हिम्मत राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के मौन होने के कारण अब सरकारी जमीन की ही चौहद्दी पर षड्यंत्र पूर्वक,एकराय होकर खतौनी का गाटा नंबर बैनामा दस्तावेज में दिखाकर क्रय विक्रय किया जा रहा है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सख्त आदेश है कि सार्वजनिक भूमि को सुरक्षित रखा जाये इसके बाद भी उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में सार्वजनिक भूमि की ही चौहद्दी का बैनामा हो रहा है भू-माफियों का गिरोह पूरी तरीके से अम्बेडकर नगर जिले के जलालपुर तहसील अन्तर्गत कजपुरा गांव में सक्रियता से सरकारी भूमि का क्रय -विक्रय या सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा तथा गरीबों का जमीन हड़पने जैसा अभियान इस भूमाफिया गिरोह के लोगों द्वारा लगातार जारी है जिससे यह स्पष्ट है की अपनी पैठ राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा पुलिस विभाग तक बढ़ाते दिख रहे हैं जिससे इस गिरोह को लगातार अवैध कार्य करने का संरक्षण मिलता जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को हुआ बैनामा दस्तावेज तथा 15 जनवरी 2024 को सार्वजनिक भूमि खलिहान पर अवैध अतिक्रमण को बेदखली हेतु तहसीलदार जलालपुर द्धारा दिये अंतिम आदेश के बाद भी अतिक्रमण आज तक न हटना राजस्व कर्मचारी का मिलीभगत ही स्पष्ट करता है ।