HomeUncategorizedटांडा ना. पा. पा. परिक्षेत्र में रसूखदार, धनबल से मजबूत व्यक्ति ने...

टांडा ना. पा. पा. परिक्षेत्र में रसूखदार, धनबल से मजबूत व्यक्ति ने किया नजूल भूमि पर कब्जा, नोटिस भेज मौन

टांडा ना. पा. पा. परिक्षेत्र में रसूखदार, धनबल से मजबूत व्यक्ति ने किया नजूल भूमि पर कब्जा, नोटिस भेज मौन

अर्पित सिंह श्रीवास्तव (मुख्य संपादक)

अम्बेडकरनगर। टांडा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अलीबाग हयातगंज मोहल्ले में सार्वजनिक कूआं , सार्वजनिक नल व नजूल भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा करने के बाबत अतिक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका ने नोटिस जारी किया है ।
ज्ञातव्य हो कि मोहल्ला हयातगंज अलीबाग पर एक कई दशकों से कुंआ,एवं सार्वजनिक नल तथा नजूल भूमि पर एक नवीन मल्होत्रा व अभय मल्होत्रा पुत्रगण भूपेंद्र मल्होत्रा निवासी मोहल्ला अलीबाग हयातगंज द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण के प्रकरण में मोहल्ले वासी आक्रोशित हो गये मोहल्ले के लोगो का आरोप है कि उक्त नजूल भूमि पर सरकारी खड़जा में टेली फोन का पोल लगा हुआ था उसी मे सार्वजनिक कूआ , सरकारी नल लगा है जिसे नवीन मल्होत्रा व अभय मल्होत्रा पुत्रगण भूपेंद्र मल्होत्रा जो रसूखदार होने के साथ धनबल में मजबूत हैं।
ने चारो तरफ से बाउन्ड्री वाल कराकर अपने सटी भूमि भवन के अधीन अन्दर कर कब्जा कर लिया है।
उल्लेखनीय हैं कि उपरोक्त नजूल भूमि, कूआं और नल का उपयोग हमेशा से धोबी समुदाय के लोग किया करते थे। उक्त प्रकरण मे जब मोहल्ले वासियों द्वारा हो हल्ला मचने लगा तब नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी ने नोटिस जारी कर अतिक्रमण रोकवा दिया है।
लेकिन अक्सर देखने को मिलता है कि नगर पालिका परिषद टांडा के क्षेत्र अंतर्गत नजूल की भूमि पर चौतरफा कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आता है लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण भी हो जाता हैं और पालिका परिषद टांडा के जिम्मेदार नोटिस जारी करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं और नजूल भूमि पर अतिक्रमण कारियो का कब्जा जमा रहता है इस प्रकार का अनेकों मामला सामने है जो इनके काले कारनामों को उजागर करता है कही न कही इनके द्वारा मोटी रकम कमाने की आस में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने की खुली छूट दी जाती हैं बाद में अगर इक्का दुक्का शिकायतें मिलने पर नोटिस जारी कर पल्ला झाड़ लिया जाता हैं।
अतिक्रमण प्रभारी शमशाद जुबेर ने बताया कि अतिक्रमण की जानकारी होने पर काम रोकवा कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!