
- Uncategorized
- अम्बेडकरनगर
- अम्बेडकरनगर
- अयोध्या
- अलीगंज थाना टांडा
- आजमगढ़
- आलापुर सर्किल
- इब्राहिमपुर अम्बेडकरनगर
- कानपुर जनपद
- कारोबार
- क्राइम
- खेल
- गोरखपुर मंडल
- गोलीकांड
- जागरूकता
- जौनपुर जनपद
- टांडा कोतवाली
- टेक्नोलॉजी
- दिल्ली
- देश – विदेश
- पत्रकारों का संगठन
- प्रदेश
- प्रदेश
- प्रयागराज
- बड़ी खबरे
- बसखारी थाना
- बांदा जनपद
- भ्रष्टाचार
- मनोरंजन
- मौसमी खबरें
- यातायात से संबंधित खबरें
- राजनिति
- रायबरेली जनपद
- रोज़गार
- लखनऊ
- लाइफस्टाइल
- वाराणसी
- शिक्षा जगत से जुड़ी खबरें
- सुल्तानपुर
- स्वास्थ
- हस्तांतरण के बाद पदभार ग्रहण
- प्रेमिका की सहेली पर धारदार हथियार से चोटहिल कर हमला करने वाला मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल: अस्पताल से थाने ले जाते समय आरोपी ने पुलिस की बंदूक छीनकर की फायरिंग
- सरफिरे मुस्लिम आशिक ने अपनी प्रेमिका की सहेली को धारदार चाकू से हाथ और गले पर मार कर किया घायल:भीड़ ने आशिक को किया मारकर घायल, रिफर
- तत्कालीन प्रधानाचार्य ने नवनियुक्त प्रधानाचार्य का मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में गर्मजोशी के साथ किया स्वागत: कराया कार्यभार ग्रहण
- टांडा में प्राचीनकाल के स्वर्जनिक कुआं की विवादित भूमि पर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया कब्जा करने का प्रयास: सभासद के विरोध करने पर प्रयास हुआ विफल
- टांडा कोतवाली पुलिस ने 98X गैंग टीम के कुख्यात गुर्गों के नेटवर्क को ध्वस्त करने का सर्च ऑपरेशन किया शुरू: दो दर्जन से अधिक खतरनाक युवाओं की टीम है इस गैंग में शामिल
प्रतिष्ठित अस्पतालों का साइन बोर्ड लगाकर संचालक दे रहे विभाग को चकमा, धड़ल्ले से अवैध अबॉर्शन
अम्बेडकरनगर।
जनपद मुख्यालय अवैध नर्सिंग होम और डायग्नोस्टिक सेंटरों की मंडी बनता जा रहा है।हालत ये है कि संचालकों की डिग्री का अता-पता नहीं है और विभागीय अधिकारी इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। संचालक बेहतर इलाज का दावा कर मरीजों को भर्ती कर मोटी रकम वसूल रहे हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं अस्पताल किया जाता है अबॉर्शन। जिले के प्रमुख कस्बों में बिना पंजीकरण के अस्पताल एवं मेडिकल क्लीनिक चलाने की होड़ मची है।जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे हैं जहां पर अबॉर्शन भी किया जाता है मीडिया की पड़ताल में बड़ा खुलासा हुआ फैजाबाद रोड पर स्थित लाल ब्रदर्स पेट्रोल पंप के निकट परिवार हॉस्पिटल का मीडिया द्वारा स्टिंग ऑपरेशन किया गया और इसका खुलासा किया गया जानकारी मिली थी कि फैजाबाद रोड पर स्थित परिवार हॉस्पिटल में अबॉर्शन किया जाता है मिली जानकारी के अनुसार इस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है मामले में मीडिया द्वारा पड़ताल किया गया और वहां पर स्थित डॉक्टर से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि 10000 प्लस अबॉर्शन का लगेगा आप अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट हमें दे दीजिए उसके उपरांत हम आपको निश्चित बता पाएंगे कि आपका कितना लगेगा। आखिर जनपद में मौत का सिलसिला चल रहा है , सीएमओ के कार्यवाही पर उंगलियां उठती दिख रही है सीएमओ अम्बेडकर नगर राजकुमार से पत्रकारों द्वारा जब लिस्ट मांगी जाती है तो वे गोपनीय है कहके पल्ला झाड़ देते हैं। मिली जानकारी अनुसार जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार द्वारा वसूली के बाबत कार्य किया जाता है मीडिया पर पड़ताल करती है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी वसूली आखिर जनता को कैसे पूर्ण विश्वास हो कि हम जहां इलाज करने जा रहे हैं वह पूरी तरह से सुरक्षित है। मीडिया द्वारा खबर चलाने के बाद सीएमओ द्वारा फॉर्मेलिटी नोटिस देकर पूरी कर दी जाती है और फिर वसूली का सिलसिला चलता है किसी प्रकार का हादसा होने पर कुछ दिन जनपद की जिम्मेदार अधिकारी अलर्ट होते हैं और जैसे-जैसे धन लक्ष्मी के दर्शन होते हैं फिर शांत हो जाते हैं।