सौरभ सिंह की रिपोर्ट

अम्बेडकरनगर। जलालपुर कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित साहब तारा मोहल्ले में पट्टीदारो के रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता, पुत्र व पत्नी के विरुद्ध धारदार हथियार से हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
साहबतारा निवासी भुक्तभोगी सुनील सोनी ने पुलिस से शिकायत किया है। कि रविवार की रात विपक्षी ओमप्रकाश सोनी उस की पत्नी अंजली सोनी व पुत्र अमन लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई करते हुए चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने बताया कि विपक्षियों ने धमकी देते हुए कहा कि यदि शिकायत लेकर थाना जाओगे तो जान से मार दूंगा।
दबंगों की धमकी से उस का पूरा परिवार दहशत गर्दी में है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
अवध की शान न्यूज से जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाबत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उपरोत संबंध में घटित घटना की जांच की जा रही हैं।