HomeUncategorizedआमजन एवं जरूरतमंदों पर भारी पड़ रही ब्लाॅक कर्मियों की मनमानी, अधिकारी...

आमजन एवं जरूरतमंदों पर भारी पड़ रही ब्लाॅक कर्मियों की मनमानी, अधिकारी मौन

जरूरतमंदों पर भारी पड़ रही ब्लाॅक कर्मियों की मनमानी

  • अंबेडकरनगर। जहांगीरगंज ब्लाॅक मुख्यालय पर कर्मचारियों की मनमानी जरूरतमंदों पर भारी पड़ रही है। इससे ब्लॉक कार्यालय पर काम के लिए पहुंचने वालों को परेशान होना पड़ रहा है।शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय में सुबह 11 बजे तक खंड विकास अधिकारी सहित मात्र चार कर्मचारी मौजूद मिले। मनरेगा टेक्नीशियन कार्यालय का ताला तक नहीं खुला था। मनरेगा कार्यालय में एपीओ व ऑपरेटर तो मौजूद मिले, लेकिन कार्यालय के अन्य कर्मचारी ऑफिस नहीं पहुंचे थे।मनरेगा सहायक अखिलेश श्रीवास्तव के जिम्मे दो ब्लाॅकों का प्रभार है। रोस्टर के अनुसार शनिवार को उन्हें जहांगीरगंज में उपस्थित रहना था, लेकिन वह कार्यालय नहीं पहुंच सके थे। अवर अभियंता सिंचाई अशोक कुमार भी कार्यालय में मौजूद नहीं थे। बताया गया कि उनकी ड्यूटी कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में लगाई गई है। एडीओ समाज कल्याण चंद्रभूषण भी कार्यालय नहीं आ सके थे। बताया गया कि जहांगीरगंज के साथ-साथ रामनगर का प्रभार भी उन्हीं के जिम्मे है। रोस्टर के अनुसार शनिवार को उनकी ड्यूटी रामनगर में है।एडीओ पंचायत योगेंद्र सिंह, ऑपरेटर अजय यादव, अकाउंटेंट जितेंद्र पांडेय छुट्टी पर बताए गए। इसी परिसर में स्थित कृषि विभाग के कार्यालय का ताला 11 बजे तक नहीं खुला। यहां पर घिनहापुर के शशिकांत व सर्वजीत यादव तथा मुबारकपुर के अनिल बीज लेने के लिए कर्मियों के आने का इंतजार करते मिले। खंड विकास अधिकारी सतीश सिंह ने बताया कि सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वह कार्यालय समय पर पहुंचे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!