पार्ट 3: बलिया जगदीशपुर मर्डर केस में टांडा कोतवाली पुलिस को लगा अहम सुराग, पुलिस आज कर सकती है, घटना का पर्दाफाश

अम्बेडकरनगर जनपद की टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बलया जगदीशपुर गांव निवासी मृतक अजय सिंह (38) की हत्या के प्रकरण की जांच में पुलिस के हाथ अहम सुराग हाथ लगे हैं। शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग में मृतक अजय की हत्या किए जाने की बात प्रकाश आई है।

0
173

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव मुख्य सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार

अम्बेडकरनगर जनपद की टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बलया जगदीशपुर गांव में गत दिनों हुए मर्डर केस में नया मोड सामने आने लगा है। ज्ञातव्य हो कि मृतक अजय सिंह (38) की हत्या के प्रकरण की जांच में पुलिस के हाथ अहम सुराग हाथ लगे हैं। शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग में मृतक अजय की हत्या किए जाने की बात प्रकाश आई है।

शनिवार को देर शाम पुलिस वारदात का राजफाश कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि मृतक अजय सिंह (38) की गत बुधवार रात धारदार हथियार से मरकर हत्या कर दी गई थी। उनका शव गांव के पास बरहा नाले में मिला था। पत्नी प्रतिमा ने भूमि विवाद में पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। उनकी तहरीर पर पुलिस ने पहाड़पुर केशवपुर गांव निवासी विकास शर्मा, राकेश यादव व एक अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

गौरतलब हैं कि अजय की बेरहमी से की गई हत्या से जहां लोगों में आक्रोश है, वहीं पीड़ित परिवार न्याय मांग रहा है। क्षेत्रा अधिकारी टांडा शुभम कुमार के मुताबिक पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में मृतक अजय के सिर पर चोट लगने से मौत होने की बात सामने आई है।

मृतक की पत्नी का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम-प्रसंग में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई है। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।

हालांकि उक्त घटना क्रम की गोपनीय रिपोर्ट के बाबत कुछ सारांश में फ्लोआप खबर पार्ट 2 के माध्यम से प्रसारित कर उजागर अवध की शान न्यूज़ ने किया था। दअरसल टांडा कोतवाली पुलिस आज देर शाम घटना का पर्दाफाश कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here