Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरसीतापुर के पत्रकार की हत्या प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज आया सामने, लेखपाल...

सीतापुर के पत्रकार की हत्या प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज आया सामने, लेखपाल संघ के अध्यक्ष समेत तीन लेखपाल पुलिसिया हिरासत में-पूछ ताछ जारी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दिनदहाड़े हुई पत्रकार की हत्या के बाद से पूरे जिले में हंगामा मचा हुआ है। हाइवे पर बाइक सवार पत्रकार को घेरकर गोली मारने की वारदात से कुछ समय पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दिनदहाड़े हुई पत्रकार की हत्या के बाद से पूरे जिले में हंगामा मचा हुआ है। हाइवे पर बाइक सवार पत्रकार को घेरकर गोली मारने की वारदात से कुछ समय पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

फुटेज में पत्रकार के पीछे बाइक पर बैठे शूटर नजर आ रहे हैं, जो मुंह पर रुमाल बांधे हुए हैं। उनके पीछे एक काले रंग की थार भी चलती दिख रही है। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है और चार लेखपालों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मामले में पुलिस ने लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अनीश द्विवेदी, लेखपाल राम सिंह राणा, प्रतीक गुप्ता और डीपी सिंह को हिरासत में लिया है। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों से भी शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी लगातार धान खरीद घोटाले और जमीन की रजिस्ट्री में धांधली को लेकर खबरें लिख रहे थे।

पत्रकार की हत्या के बाद राजनीति भी गरमा गई है। मौके पर पहुंचे विधायक शशांक त्रिवेदी और भाजपा की महिला उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने परिजन को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने परिजन से मुलाकात की, जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

घटना शनिवार दोपहर की है, जब महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी बाइक से सीतापुर से लौट रहे थे। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हेमपुर ओवरब्रिज के पास बाइक सवार हमलावरों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद हमलावरों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!