
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले की अकबरपुर नगर पालिका के अंतर्गत टैक्सी स्टैंड के नीलामी 2025-26 की बोली 19 मार्च को दिन में 2.00 बजे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व नायब तहसीलदार के प्रवेक्षण में तथा अधिशाषी अधिकारी के समक्ष प्रारंभ हुई।
गौरतलब हैं कि अकबरपुर नगर पालिका परिषद के अंतर्गत टैक्सी स्टैंड की नीलामी बोली 19 मार्च को दिन में 2.00 बजे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता व नायब तहसीलदार हुब लाल के प्रवेक्षण तथा अधिशाषी अधिकारी वीना सिंह के समक्ष प्रारंभ हुई।
इस दौरान सभी की उपस्थिति में टैक्सी स्टैंड के नीलामी की बोली लगाने के लिए मो सगीर पुत्र मो नकी, रंजना पांडेय पत्नी कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ कक्कू पांडेय व प्रशांत पांडेय पुत्र पूर्व विधायक पवन पांडेय के बीच कई राउंड चली इस बीच तीनों बोलीदाता के बोली के क्रम में सर्वाधिक टैक्सी स्टैंड ठेके की बोली धनराशि रुपए 64 लाख 55 हजार प्रशांत पांडेय पुत्र पूर्व विधायक पवन पांडेय के पुत्र ने लगाकर अपने नाम दर्ज करवाने में सफलता हासिल कर ली। उक्त अवसर पर प्रधान लिपिक अनूप कुमार व लेखाकार ओंकार नाथ उपस्थित रहें।