
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अंबेडकर नगर। सरकारी स्कूल में बच्चों से पेड़ की सिंचाई कराने का वीडियो सामने आया है। पूरा मामला जनपद अंबेडकर नगर के शिक्षा क्षेत्र कटेहरी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर का है। जहां बृहस्पतिवार की सुबह करीब 10:30 बजे स्कूल के अध्यापक द्वारा बच्चों से बाल्टी में पानी भराकर पेड़ों की सिंचाई कराई जा रही थी।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिन बच्चों के हाथों में किताब होनी चाहिए थी उन बच्चों को अध्यापक के द्वारा बाल्टी भरा पानी पौधों को सिंचाई के लिए थमा दिया गया था। जबकि यह एक गंभीर मामला है बच्चों से पढ़ाई के बजाय काम करवाना शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है।
आपको बता दें सरकारी स्कूल में केवल गरीब के ही बच्चे पढ़ाई के लिए जाते हैं अमीरों के बच्चे आज कल प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करने के लिए जा रहे हैं लेकिन इन गरीब बच्चों को शिक्षा देने के बजाय उन्हें शिक्षा से वंचित करने का कार्य यहां के अध्यापक द्वारा किया जा रहा है।
वही इस मामले में जब खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं रिसीव हो सका। उपरोक्त प्रकरण में जब जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूलेंद्र प्रताप सिंह को दी गई तो उनके द्वारा बताया गया प्रकरण संज्ञान में आने पर संबंधितों के खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।