
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अजय उपाध्याय उर्फ पंडित सहायक संपादक
अम्बेडकरनगर । पति–पत्नी समेत तीन बच्चियां हुई सड़क हादसे का शिकार जिसमें पति–पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य तीन बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मालीपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र के रुदौली अदाई गांव निवासी मोहम्मद रफीक 40 वर्षीय पुत्र मोमताज अपनी स्कूटी से पत्नी हसीना व तीन बच्चियों के साथ अपनी ससुराल सरायमील आजमगढ़ जा रहे थे।
इसी दौरान पवई थाना जनपद आजमगढ़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने घायल परिवारों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पति–पत्नी को मृत घोषित कर दिया,जबकि अन्य तीन बच्चियों की हालत नाजुक बनी हुई है,वहीं एक साथ पति–पत्नी की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है ।