Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरश्री शीतला माता मठिया मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, विधिविधान से...

श्री शीतला माता मठिया मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, विधिविधान से लोगो ने किया आरती और छप्पन भोग लगाकर मातारानी की विशेष पूजा

जलालपुर। अम्बेडकर नगर। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्री शीतला माता मठिया मंदिर, जलालपुर में भक्तों की अटूट आस्था और उत्साह देखने को मिला।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

संवाददाता की रिपोर्ट

जलालपुर। अम्बेडकर नगर। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्री शीतला माता मठिया मंदिर, जलालपुर में भक्तों की अटूट आस्था और उत्साह देखने को मिला। नीरज जलालपुरी की टीम द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने मंदिर के माहौल को भव्यता प्रदान की। मंदिर में मां शीतला की मूर्ति को फूलों, वस्त्रों और आभूषणों से सजाया गया। सत्यम सोनकर ने भक्ति गीतों को गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया ।

भव्य आरती एवं भजन-कीर्तन के दौरान आशीष जैन, दिशांत गुप्ता, शुभम गुप्ता, सौरभ सैनी और विकाश निषाद समेत भक्तों ने मां के जयकारों से पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया। मां को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया, जिसके बाद प्रसाद को भक्तों के बीच वितरित किया गया।

संध्या आरती के समय दीपों की रोशनी और घंटियों की मधुर ध्वनि के बीच मंदिर का पावन वातावरण भक्तों को मंत्रमुग्ध कर गया। इस अवसर पर आनंद जायसवाल , देवेश मिश्र, अमित गुप्ता,मनोज पांडे,संतोष गुप्ता,सुनील चौहान,सुमित गुप्ता सोनू जायसवाल,रोहित सोनकर ,अजय कुमार,डेविड गोरे समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।उपस्थित श्रद्धालुओं ने बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक उल्लास, बल्कि सामुदायिक एकता का भी प्रतीक था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!