
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले की टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भषडा गांव में सोमवार की सुबह लगभग 8.30 बजे तालाब में शौच करने गए 22 वर्षीय युवक की तालाब में पैर फिसलने से मौत होने की सूचना मिलने पर तत्काल पहुंचे टांडा कोतवाली के इंस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी मय पुलिस फोर्स एवं गोताखोरों की टीम के साथ शव को गोताखोरों की टीम के अथक प्रयास से लिया अपने कब्जे में और आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्मार्टम गृह के लिए शव को किया रवाना।

ज्ञातव्य हो कि टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भसडा गांव निवासी शिव कुमार पुत्र लालजी ने टांडा कोतवाली के इंस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी को 3 फरवरी 2025 को लगभग सुबह 8.30 बजे सूचना प्रार्थना पत्र के माध्यम से दी कि वादी के भाई प्रशांत कुमार पुत्र लालजी उम्र लगभग 22 वर्ष जो 2 फरवरी सोमवार को घर के समीप स्थित तालाब पर शौच करने के लिए गया था तालाब में पैर फिसलने के कारण उसी में गिर गया।
सूचना मिलने के पश्चात तत्काल टांडा कोतवाली में तैनात दीपक सिंह रघुवंशी ने अपनी पुलिस टीम के साथ मौके स्थल का निरीक्षण किया और गोताखोरों की टीम बुला कर तत्काल शव की तलाश कर तालाब से बाहर निकलने में सफलता हासिल कि गोताखोरों की टीम के संरक्षक अभय मांझी व उनकी द्वारा 3 फरवरी सोमवार को मृतक का शव निकलने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल कराई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम गृह के लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए रवाना कर दिया।

घटना स्थल के हलका उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव को मय जिल्दपंचायतनामा व अन्य दीगर कागजात के घटना स्थल पर रवाना किया मौके स्थल पर टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी मय पुलिस टीम के साथ मौके स्थल पर मौजूद रहे। किसी प्रकार की आमजनमानस के द्वारा अभद्रता होने की सूचना नहीं मिली मौके स्थल पर शांति व्यवस्था कायम हैं। घटना के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा उर्फ श्याम सुंदर वर्मा भाजपा के साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।