शिक्षा का अधिकार के तहत हुए 600 आवेदन, 23 जनवरी तक ई-लॉटरी से होगा चयन-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग बच्चों को निजी स्कूल में निःशुल्क मिलेगा दाखिला

अम्बेडकरनगर जनपद में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जा रही हैं।

0
85

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जनपद में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जा रही हैं।

शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए पहले चरण में 250 बच्चों का चयन कर स्कूलों का आवंटन पूरा किया गया है, जिला बेसिक शिक्षा विभाग के देखरेख में चल रहीं इस प्रक्रिया के दूसरे चरण में 600 अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।
ज्ञातव्य हो कि प्रथम चरण के लिए 1 से 19 दिसंबर तक एवं द्वितीय चरण के लिए 1 से 19 जनवरी तक आवेदन स्वीकार किए गए हैं। वही बेसिक शिक्षा विभाग भोलेंद्र प्रताप सिंह का कहना हैं, कि शिक्षा का अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन और जांच 23 जनवरी तक की जाएगी।

इसके बाद ई -लॉटरी के माध्यम से बच्चों का चयन कर उन्हें विभिन्न स्कूलों में विद्यालय का आवंटन कर दाखिला दिलाया जाएगा। उपरोक्त प्रक्रिया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्यों से की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here