
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अम्बेडकरनगर। शहर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय रोजगार मेले की आयोजन किया गया। विभिन्न कंपनियों की ओर से आए प्रतिनिधियों ने 95 अभ्यर्थियों का चयन किया।
इस मौके पर एक कॅरिअर काउंसिलिंग भी की गई, जिसमें सेवायोजन के पोर्टल पर आवेदन व रोजगार पाने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।राेजगार मेले में पीपल ट्री ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड, एसके इलेक्ट्रॉनिक्स, पार्थ थ्रेड अंबेडकरनगर, क्वैश कॉर्प लिमिटेड कंपनियों की ओर से प्रतिभाग किया गया।
अभ्यर्थियों के पंजीकरण के लिए कंपनियों ने अलग-अलग काउंटर बनाए। यहां रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू की गई। इच्छुक अभ्यर्थियों को कार्यक्षेत्र के अलावा कंपनी की शर्ताें के बारे में बताया गया। इस दौरान कुल 130 का पंजीकरण किया गया। इनमें 95 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इन युवाओं को 10 से 17 हजार रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति पांडेय, आईटीआई प्राचार्य भूपेंद्र पाल, कुंअर सिंह राणा, सुखसागर, पंकज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।