
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक/अरविन्द सोनी ब्यूरो प्रमुख अम्बेडकरनगर
अम्बेडकरनगर जिले की टांडा कोतवाली क्षेत्र के एक युवती के साथ सभासद और उसके दोस्त द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने के दौरान वो पांच माह की पेट से होने के मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया दिया है।
गौरतलब है कि लगभग छः माह पहले विश्वकर्मा पूजा के दिन युवती रात में लगभग 10 बजे बिजली खराब होने के कारण सभासद मन्नू के घर तार देखने गई तो वहां मन्नू अपने दोस्त सतीश कन्नौजिया निवासी मोहल्ला छज्जापुर दक्षिण के साथ बैठकर दारू पी रहा था।
उसको देखते ही दोनों ने जबरदस्ती घर में खींच लिया और दरवाजा बन्द करके युवती के साथ पहले मन्नू फिर सतीश ने सामूहिक दुराचार किया तथा उन दोनों ने प्रार्थनी के साथ गलत काम करते हुए वीडियो भी बना लिया था और वही वीडियो दिखाकर प्रार्थनी को ब्लैकमेल करते रहे।
और कहा कि यदि तुमने किसी से कुछ कहा तो तुम्हारा यह वीडियो वायरल कर देंगे। इसी धमकी के बिना पर दोनों आए दिन प्रार्थनी के साथ तब से लेकर अब तक लगातार दुराचार करते रहे डाक्टर को दिखाया तो पता चला कि वह पांच माह से गर्भवती है। दोनों ने अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर मुंह बंद रखने के लिए कहा।
टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मन्नू को थिरुआ पुल के निकट से तथा सतीश को रोडवेज बस स्टैण्ट से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों आरोपियों को न्यायालय चलान कर जेल भेज दिया है।