Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरमेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में चिकित्सा शिक्षा (CME) का किया गया भव्य कार्यक्रम...

मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में चिकित्सा शिक्षा (CME) का किया गया भव्य कार्यक्रम कर आयोजन, प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ आभास सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम

अम्बेडकरनगर जिले के सद्दरपुर में स्थित राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा विभाग (CME) के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले के सद्दरपुर में स्थित राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा विभाग (CME) के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गौरतलब हैं कि चिकित्सा शिक्षा (CME) के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम 26 मार्च 2025 में को राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम उक्त मेडिकल कॉलेज के रक्त केंद्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा संपन्न कराया गया।

जिसमें रक्तदान से संबंधित अतिमहत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। इसी क्रम में डॉ मनोज ने रक्त के अवयवों का उचित उपयोग, मरीजों में रक्त की चढ़ाने की आवश्यकता, कानूनी पहलुओं व बच्चों में रक्त की जरूरतों के लक्षण को विस्तार से बताया, उन्होंने बताया कि रक्त के अवयवों का उचित उपयोग को समझा जा सकें और उचित चिकित्सा को प्रोत्साहन प्रदान हो सकें।

ज्ञातव्य हो कि उपरोक्त कार्यक्रम की शुरुआत मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ आभास सिंह की अध्यक्षता में तथा उपप्रधानाचार्य डॉ उमेश वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिसमें मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर के चिकित्सा एवं अन्य मेडिकल कॉलेज से आए रक्त अदयान (ब्लड ट्रांसफ्यूजन) भी कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान डॉ मनोज के द्वारा अनवरत चिकित्सा शिक्षा (CME) के उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सर्वप्रथम जनपद बस्ती के मेडिकल कॉलेज से आए डॉ स्वराज शर्मा ने डेंगू की बीमारी होने के कारण प्लेटलेट में कमी आने पर उस समय अतिआवश्यक रक्त अवयव होता हैं। इस दौरान प्लेटलेट मरीज को चढ़ाने से संबंधित विभिन्न जानकारियां विस्तार से देते हुए समझाया।

इस क्रम में अयोध्या मेडिकल कॉलेज से आए विशेषज्ञ डॉ रणविजय के द्वारा रक्त के प्लाज्मा से संबंधित अवयव के बारे में विभिन्न जानकारी देते हुए विस्तार से बताया और एस जी पीजीआई से आए विशेषज्ञ डॉ भारत सिंह जी द्वारा लाल रक्त कणिकाओं एवं सम्पूर्ण रक्त के चढ़ाने से संबंधित चिकित्सकीय नियमों व लक्षणों के बारे में जानकारी दी।

उल्लेखनीय हैं कि मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में तैनात डॉ हिना सैयदा, डॉ राजेश यादव, डॉ अमित गुप्ता, डॉ आमोद सरोज, डॉ शैलजा मौर्या द्वारा रक्तदान से संबंधित विसंगतियों पर व्याख्यान किया गया। उपरोक्त सभी चिकित्सकों के द्वारा रक्त चढ़ाने से संबंधित विभिन्न शोध व नवीन जानकारियां प्रदान की गई।

जो मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर विश्विद्यालय के चिकित्सकों तथा छात्रों के लिए अतिमहत्वपूर्ण जानकारियां समय पर काम आने के लिए सार्थक रहीं। उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन को एम बी बीएस के छात्रों ने रुचि लेते हुए सभी व्याख्यानों को विशेष रूप से सुना और उससे शिक्षा ग्रहण की।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई थी जिसका संचालन डॉ संदीप कुमार शर्मा के द्वारा किया गया जिसके मूल्यांकनकर्ता डॉ वीरेंद्र यादव, डॉ राजेश यादव, डॉ शोभा पांडेय, डॉ शैलजा मौर्या, डॉ अनिल सिंह यादव, डॉ सुनील यादव, आदि की उपस्थिति में हुआ।

इस दौरान एमबीबीएस के छात्रों को प्रथम स्थान नर्सिंग छात्र को द्वितीय स्थान व पैरामेडिकल छात्रों की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम में चिकित्सा महाविद्यालय के समस्त चिकित्सक कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ जावेद अहमद, डॉ मुकेश राणा, डॉ मुकुल सक्सेना, डॉ प्रमोद कुमार यादव, डॉ पूनम यादव, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ रितेश राय, डॉ अज़फर मतीन, डॉ चंद्रभान, डॉ प्रिया सिंह, डॉ राना प्रताप, डॉ विवेक श्रीवास्तव, व डॉ रविन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहें।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में डॉ अमित पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ आभास सिंह व संचालन कर रहे, डॉ मनोज कुमार गुप्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं एमबीबीएस के बैंच 21 के छात्र चर्चिल व टीम बैंच 22 के छात्र परिभाष तथा उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाने वाले समस्त चिकित्सकगणों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति हेतु घोषणा की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!