अवैध रूप से मिट्टी खनन कर ट्राली पर मिट्टी लाद कर ले जाती ट्रैक्टर – फाइल फोटो

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले की टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत में इस समय मिट्टी खनन कर मिट्टी माफियाओं को मिट्टी बेच कर लंबा फायदा पहुंच रहा हैं। मिट्टी के इस अवैध कारोबार से उनको मोटी रकम की जरूरत सबकी मिलीभगत कर के पूरी होती जा रही जिससे मिट्टी का पैसा उनके लत लगने में सफल साबित हुआ हैं।
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक थाना अलीगंज क्षेत्र के पाकीज़ा मिल के समीप से लगातार बंपर खनन कर मिट्टी माफियाओं द्वारा प्रति ट्राली एक मोटी रकम वसूल कर बेची जा रही हैं, जब की विभागीय परमिशन न लेकर राजस्व की भारी छती हो रही हैं। किंतु विभागीय खनन अधिकारी द्वारा कार्रवाई न तय करने से विभाग के ऊपर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भी विभिन्न स्थानों से मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा खेत खलियान तथा राजस्व की परती पड़ी भूमि से मिट्टी खोद कर अवैध रूप से बेच कर तय सुधा मोटी रकम वसूल की जा रही हैं। लेकिन यह भी एक सोचनीय विषय बना हुआ हैं कि खनन अधिकारी क्या इन पर नकेल कसने में हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं