
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव मुख्य सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार
अम्बेडकरनगर। थाना महरुआ पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की घटना का खुलासा किया और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए माल सहित अन्य सामान बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी भीटी के मार्गदर्शन में थाना महरुआ पुलिस टीम ने इस मामले को सुलझाया।
यह मामला दिनांक 22 जनवरी 2025 को थाना महरुआ के वादी रामचरन द्वारा दर्ज कराए गए एक शिकायत पर आधारित था। वादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान में घुसकर 35 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन छीन लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू की और इस संबंध में एक टीम का गठन किया। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस टीम ने सेमरी मोड़ दोस्तपुर के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
इनके पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों को 24 जनवरी 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ उन्हें जेल भेज दिया गया।