
ग्राम पंचायतों के खुशहाली और तरक्की व विकास कार्यों की गंगा बहाकर निष्पादन करना व ग्राम प्रधानों की समस्या का निदान करना हमारी कार्यप्रणाली के तहत प्रथम प्राथमिकता में-राघवेंद्र सिंह खंड विकास अधिकारी
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के टांडा ब्लॉक में मनरेगा योजनाओं के अंतर्गत किए गए विकास कार्यों के मटेरियल का भुगतान फीडिंग करने के बाद डिलीट कर दिया गया था, जब इसकी जानकारी ग्राम प्रधानों को हुई तो प्रधान संघ के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा ग्राम पंचायत तुलसीपुर के साथ पहुंचे खंड विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह से दर्जनों ग्राम प्रधान ने फीडिंग डिलीट करने का कारण पूछने पर सबसे पहले उन्होंने अपने पिता की तबियत खराब होने का हवाला देकर चैंबर से निकल गए।
हालांकि काफी गहमागहमी के बाद खंड विकास अधिकारी ने दर्जन भर से अधिक ग्राम प्रधानों को बुलाकर मनरेगा योजनाओं के तहत कराए गए विभिन्न विकास कार्यों के मटेरियल के भुगतान फीडिंग कराकर करवाएं जाने का जिम्मा लिया। उसके बाद ग्राम प्रधानों का आक्रोश खत्म हुआ।
ज्ञातव्य हो कि 11 अप्रैल शुक्रवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे टांडा ब्लॉक कार्यालय पर लगभग दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों के द्वारा मनरेगा योजनाओं के तहत ग्राम पंचायत में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों में प्रयुक्त मटेरियल का भुगतान जो फीडिंग होने के बाद पोर्टल से डिलीट कर दिया गया था, और कुछ ग्राम पंचायतों में अधूरी फीडिंग को लेकर विवाद उपजा था, इसी बात को लेकर प्रधानों में आक्रोश व्याप्त हो उठा था।
राजा सुल्तान पटेल ग्राम प्रधान पैकोलिया ग्राम पंचायत फाइल फोटो

राजा सुल्तान पटेल ग्राम प्रधान पैकोलिया ने बताया कि शुक्रवार को मनरेगा योजनाओं के तहत गांव के विकास के लिए कराए गए विभिन्न विकास कार्यों में प्रयुक्त मटेरियल के पेमेंट को पोर्टल पर फीडिंग करने के बाद डिलीट कर दिया गया था जिसके तहत सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी से वार्तालाप किया।
उन्होंने हम सभी की समस्या को त्वरित संज्ञान लेते हुए पोर्टल पर फीडिंग कर भुगतान किए जाने का आश्वाशन दिया। उन्होंने कहा हमारे टांडा खंड विकास कार्यालय में तैनात खंड विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह जी की कार्यशैलियों से ग्राम पंचायतों के विकास की गंगा बह रही हैं, उनके ईमानदार कार्यप्रणाली पर कोई प्रश्चि नहीं उठा सकता।
अवधेश वर्मा ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत लालापुर फाइल फोटो

वही लालापुर ग्राम पंचायत के प्रधान अवधेश वर्मा ने बताया कि अध्यक्ष संघ के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी के सामने मनरेगा योजनाओं से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों में प्रयुक्त मटेरियल की फीडिंग कर देने के बाद डिलीट किए जाने की समस्या रखी जिसे ईमानदार कार्यशैली के व्यक्तित्व के धनी खंड विकास अधिकारी राघवेंद्र जी ने गंभीरता से सुनी और ग्राम प्रधानों की समस्या का समाधान निकालने के लिए आश्वस्त किया।
उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी राघवेंद्र के निर्देश और खंड विकास अधिकारी कार्यालय में तैनात एपीओ आलोक पांडेय के नेतृत्य में चहुमुखी विकास कार्यों को गांव की खुशहाली के लिए किया जा रहा हैं। जिसमें खंड विकास अधिकारी का सहयोग निरंतर मिल रहा हैं।