
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुहिया कोतवाली टांडा जनपद अम्बेडकरनगर के निवासी ने SDM टांडा को गाटा संख्या 236 व 275 जो एक दूसरे से सटे हुए हैं। उसी भूमि पर भूमिधर ने अपनी खतौनी सुधा भूमि पर निजी रस्ते का निर्माण किया है, उसी रस्ते पर होलिका दहन करने को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा ग्रामवासियों को उकसा कर होलिका दहन करने पर आमादा था।

लेकिन मामला जैसे ही उपजिलाधिकारी डॉ शशि शेखर टांडा के संज्ञान में आया त्वरित उन्होंने नायब तहसीलदार व हल्का दरोगा दिनेश मौर्या को मौके स्थल पर भेज कर रस्ते पर किए जा रहें होलिका दहन स्थल से हटवा कर आपसी समझौते के आधार पर भूमिधर के जमीन पर ही करवा कर मामले का निस्तारण करवा दिया है।
आपको बता दें कि भूमिधर हाजी इफ्तिखार का कहना हैं कि मेरी खतौनी सुधा भूमि पर वर्षों से होलिका दहन होता चला आ रहा हैं, गंगा जमुनी तहजीब के बाबत हमने कभी रोक टोक नहीं किया लेकिन रस्ते में होलिका दहन करने पर आपत्ति जताई है, उन्होंने कहा कि मैं होलिका दहन के लिए एक विश्वा भूमि ट्रस्ट के माध्यम से देने के लिए तैयार हूँ।

लेकिन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा जबरन ग्राम वासियों को उकसा कर हमारी भूमि के रस्ते पर ही होलिका दहन हर साल करने को लेकर विवाद उत्पन्न किया जाता हैं।
हालांकि जैसे ही उक्त प्रकरण संज्ञान में उपजिलाधिकारी डॉ शशि शेखर टांडा के आया तुरंत उन्होंने नायब तहसीलदार और कोतवाली टांडा के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मौर्या एवं अन्य पुलिस के साथ मौके स्थल पर पहुंच कर मामले का आपसी समझौते के आधार पर भूमिधर के रस्ते के विवाद का निस्तारण करवा दिया गया है।