Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरबेमौसम बारिश ने किसानों को किया परेशान-गेहूं की खड़ी व कटी फसल...

बेमौसम बारिश ने किसानों को किया परेशान-गेहूं की खड़ी व कटी फसल को भारी नुकसान, 70% फसल अभी भी खेतों में लगी

अम्बेडकरनगर जनपद में गुरुवार की सुबह अचानक मौसम ने बेमौसम की तरफ वर्षा का रुखख्तियार कर वर्षा का रूप ले लिया। तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। तमाम क्षेत्रों में गरज- चमक के साथ तेजी से बारिश भी होने लगी।

अचानक मौसम ने बदली करवट तेज हवाओं और बेमौसम बारिश ने किसानों की फसलों पर ढाई कहर-किसानों की चिंताएं बढ़ी

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जनपद में गुरुवार की सुबह अचानक मौसम ने बेमौसम की तरफ वर्षा का रुखख्तियार कर वर्षा का रूप ले लिया।
तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। तमाम क्षेत्रों में गरज- चमक के साथ तेजी से बारिश भी होने लगी।

इस बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंताएं काफी हद तक बढ़ा दी। किसानों को इस समय दोहरीमार झेलनी पड़ रही हैं।
तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से खड़ी गेहूं की फसल गिर गई। जिस फसल की कटाई हो चुकी हैं, उसकी मड़ाई में देरी होगी। किसान अवधेश प्रधान माधवपुर ने बताया कि अभी तक सिर्फ 20 से 30 प्रतिशत गेहूं की कटाई हो पाई हैं।

गुरुवार को अचानक मौसम ने बेमौसम बारिश का रुखख्तियार किया, फाइल फोटो

बाकी फसल खेतों में खड़ी है। किसान पवन यादव बेलदहा के अनुसार उनके गांव में कुछ लोगों के गेहूं की फसल कट चुकी थी। मड़ाई होनी थी, लेकिन बारिश होने के कारण अब गेहूं के सूखने का इंतजार करना पड़ेगा।

वही किसानी के जानकार विशेषज्ञों का कहना हैं कि झुकी हुई फसल को कम नुकसान होगा। हालांकि कटी हुई किसानों की फसल को ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ेगा। किसानों के हो रहे नुकसान पर जिला प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देकर उनको मुआवजे के लिए संकल्पित होना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!