बलया जगदीशपुर मर्डर केस में अवध की शान न्यूज के कथन अनुसार हुआ प्रेम प्रसंग से संबंधित मर्डर केस का खुलासा, प्रेमी एवं मृतक की पत्नी को पुलिस ने भेजा जेल,

अम्बेडकरनगर। बीते गत दिनों 22 जनवरी को बलिया जगदीशपुर के निवासी अजय सिंह की दर्दनाक हत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी को सख्त परख खुलासा करते हुए गिरफ्तार कर जेल की रह दिखा दी|

0
179

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव मुख्य सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार

अम्बेडकरनगर। बीते गत दिनों 22 जनवरी को बलिया जगदीशपुर के निवासी अजय सिंह की दर्दनाक हत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी को सख्त परख खुलासा करते हुए गिरफ्तार कर जेल की रह दिखा दी|

उल्लेखनीय है कि टांडा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बलिया जगदीशपुर गांव के भरहा नहर नहर के समीप अजय सिंह उम्र 35 वर्ष के अचानक चोटहिल शव मिलने से समूचे टांडा कोतवाली क्षेत्र में हड़कंप का माहौल कायम हो गया था, जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार व टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मौके स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने प्रभारी निरीक्षक एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।

ज्ञातव्य हो कि पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देशों में चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी टांडा के परीक्षण में टांडा कोतवाली के इंस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी मय हमराह महिला कांस्टेबल शिखा मिश्रा, कांस्टेबल सरफराज अली व द्वितीय मोबाइल उप निरीक्षक रामाग्रय हमराह कांस्टेबल राजू यादव व महिला कांस्टेबल रूबी सिंह द्वारा शनिवार दिनांक 25.01.2025 को भरहा की तरफ जाने वाली रोड के किनारे से मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग चलने वाले मृतक के हत्या अभियुक्त आकाश यादव पुत्र यादव ज्ञान नायक एवं मृतक की पत्नी हत्या अभियुक्त प्रतिमा सिंह उर्फ डिंपल स्वर्गीय मृतक अजय सिंह निवासी ग्राम बलिया जगदीशपुर कोतवाली टांडा को उनके घर ग्राम उपरोक्त टांडा कोतवाली के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 28/25 धारा 103(1), 238(1), 61(2) वी ए न ए स के अंतर्गत के हत्या प्रकरण में प्रकाश में आए अभियुक्त आकाश यादव पुत्र जाएं नायक निवासी ग्राम पकड़ी भोजपुर कोतवाली टांडा अम्बेडकर नगर उम्र लगभग 25 वर्ष एवं उनकी प्रेमिका मृतक की अभियुक्ता पत्नी प्रतिमा सिंह मृतक स्वर्गीय अजय सिंह निवासी उपरोक्त कोतवाली टांडा उम्र 30 वर्ष को समय लगभग 12:10 व 13:16 बजे गिरफ्तार किया गया |

गौरतलब है कि पुलिसिया पूछताछ के बाबत हत्या अभियुक्त आकाश ने बताया कि साहब मेरा प्रतिमा सिंह के साथ 4-5 साल के अंतराल प्रेम प्रसंग चल रहा है मैं उसके परिवार का पूरा खर्चा व देखभाल करता था प्रतिमा सिंह का पति अजय सिंह हम लोगों की इधर उधर शिकायत करता था तथा हम लोगों के प्रेम प्रसंग का विरोध करता था उक्त कारणों से हम दोनों की बदनामी हो रही थी व प्रतिदिन जगह जगह मिलने पर गली गुफ्ता देने लगा था और मेरी प्रेमिका यानी अजय सिंग की पत्नी को हम लोगो के संबंध के प्रति टॉर्चर करता था हम दोनों लोग उससे तंग आ गए थे।

जिसके बाद हम दोनों प्रेमी – प्रेमिका ने योजना बनाया कि मृतक अजय सिंह को क्यों न रस्ते से ही हटा दिया जाए और गत 22 जनवरी की शाम को लगभग 5 बजे वह अपने घर से बाजार के लिए आया था और बलिया जगदीशपुर के नहर के पास से यह बजरहवा के समीप बियर लेने चला गया और वहां से पी-खाकर लौटा था तभी मुझे मेरे गांव से पहले रस्ते में पैदल मिल गया मैने अच्छा मौका देख कर कहा कि चलो तुमको छोड़ आते है।

और उसको साथ लेकर मैं उसे पैदल ही पगडंडी मार्गो से गांव के पास स्थित नहर के पास ले कर गया वह मुझे रस्ते में नशे में धुत हो कर गालियां दे रहा था जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मैने त्वरित गुस्से में ही हाथ में लिए बांस के डंडे से उसके पीछे सर पे मार दिया जिससे वह नहर की पक्की दीवार पर मुंह के बल गिर गया जब उसको मैने देखा कि मृतक अजय मर गया तो मैने उसे उठाकर उसी नहर में धकेल दिया और वहां से चला आया इसी के पश्चात मैने फोन व मैसेज से अपनी प्रेमिका मृतक अजय सिंह की पत्नी को सूचना दिया कि काम हो गया |

हत्या अभियुक्त ने पुछताछ में बताया कि मृतक की पत्नी एवं हमारे बीच हम दोनों प्यार में अजय बाधा बन रहा था दोनों ने योजना बनाई कि मृतक को रस्ते को रस्ते से हटा दिया जाए एवं अजय का विवाद जमीन के बाबत विकास शर्मा उर्फ लाल शर्मा से चल रहा था उपरोक्त विवाद के विरुद्ध पहले से प्रार्थना पत्र टांडा कोतवाली पुलिस को दिया जा चुका था और उसमें कहा गया था।

कि इससे मुझे खतरा है, और उसी विकास शर्मा उर्फ लाल शर्मा को इस हत्या में फंसाकर अभियुक्त बना दिया जाए, जिससे सांप भी मर जाएगा और लाठी भी नहीं टूटेगी और हम दोनों के बीच बाधा बनने वाला मृतक अजय सिंह दुनिया से चला जाएगा और जमीन हम दोनों प्रेमी और प्रेमिका को मिल जायेगी |

तथा हम दोनों लोग मौज मस्ती से जीवन यापन करेंगे, पुलिसिया कारवाही पूछताछ के बीच दोनों प्रेमी प्रेमिका पुलिस से कहा कि उक्त घटना के बाबत हम दोनों से गलती हो गई हम दोनों ने प्यार में पागल हो कर हत्या कर दी, आकाश यादव ने कहा कि जिस दिन से घटना किया हु उस दिन से हमारा दिमाग काम नहीं कर रहा था जिसके कारण मैं इधर उधर लुक्का चुप्पी कर भगा भगा फिर रहा था घटना में मृतक की पत्नी अभियुक्त प्रतिमा सिंह की भी सहभागिता है, पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया बांस का डंडा आला कत्ल बरामद किया |

गिरफ्तारी करता टीम ने टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी व उप निरीक्षक वेदप्रकाश यादव, उप निरीक्षक रामाग्रय, हेड कांस्टेबल फूल चंद्र, महिला कांस्टेबल शिखा मिश्रा, कांस्टेबल सरफराज अली, कांस्टेबल राजू यादव,महिला कांस्टेबल रूबी सिंह थाना कोतवाली जनपद अम्बेडकर नगर तथा स्वास्थ्य टीम उप निरीक्षक प्रभाकांत तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल्फ, हेड कांस्टेबल उमेश यादव, कांस्टेबल विपिन यादव ने गिरफ्तार कर मृतक की पत्नी प्रतिमा सिंह व उनके प्रेमी आकाश यादव को विधिक करवाही करते हुए न्यायालय की अभिरक्षा में भेजते हुए न्यायालय दोनों अभियुक्त एवं अभियुक्त को जेल भेज दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here