Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरप्रयागराज से लौट रही श्रृद्धालुओं की बस का सड़क हादसे में भीषण...

प्रयागराज से लौट रही श्रृद्धालुओं की बस का सड़क हादसे में भीषण टक्कर, 6 महिलाओं समेत 7 लोग घायल, सभी का इलाज जारी

अम्बेडकरनगर जनपद में शुक्रवार की सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना में श्रृद्धालुओं से भरी बस और गन्ना लदे ट्रक की टक्कर में 7 लोग घायल हो गए। उक्त हादसा अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर से दोस्तपुर मार्ग पर चनवा चौराहे के पास हुआ हैं।

अवध की शान - आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जनपद में शुक्रवार की सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना में श्रृद्धालुओं से भरी बस और गन्ना लदे ट्रक की टक्कर में 7 लोग घायल हो गए। उक्त हादसा अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर से दोस्तपुर मार्ग पर चनवा चौराहे के पास हुआ हैं।

घटना उस समय घटित हुई जब प्रयागराज से श्रृद्धालुओं को कुंभमेला से लौट रही बस मिझौड़ा जा रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार 7 लोग घायल हो गए। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी।

उक्त घटना के संबंध में क्षेत्रा अधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि घायलों में 6 महिलाएं 1 पुरुष शामिल हैं। सभी घायल सिद्धार्थ नगर जनपद के निवासी हैं, सौभाग्य से सभी को मामूली छोटे पहुंची है, पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!