
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अरविन्द सोनी ब्यूरो प्रमुख अम्बेडकरनगर
अंबेडकरनगर। प्रतिबंधित हरे आम के पेड़ पर लकड़ी माफिया द्वारा चलवाये जा रहे आरा के दौरान वन विभाग की टीम ने पहुंचकर कार्यवाही की जिससे अवैध कटान करने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया है।
मामला जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम निमटनी के मजरा सोनी का पूरा से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक हरे आम के पेड़ की कटान के लिए लकड़ी माफियाओं को बेच दिया गया। आम के पेड़ की कटान भी हो चुकी थी की तब तक दूसरे ठेकेदार को इस बात की भनक लग गई और वह आग बबूला हो गया।
सूचना पर पहुंची वन विभाग के दरोगा सुनील कुमार ने लकड़ी लदी ट्राली को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। मामले के बाबत वन दरोगा सुनील कुमार ने बताया कि 10 हजार रुपये का जुर्माना कर विधिक रूप से कर दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।