
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अरविन्द सोनी ब्यूरो प्रमुख अम्बेडकरनगर/अर्पित सिंह श्रीवास्तव
अम्बेडकरनगर जिले में पुलिस की मनमानी ढंग से किए जा रहें रवैए पर एसपी केशव कुमार ने सख़्ती से कार्रवाई की है। ज्ञातव्य हो कि बेवाना थाना क्षेत्र में तैनात एक दरोगा एवं एक आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
गौरतलब हैं कि दोनों पुलिसकर्मियों पर एक एक युवक को बिना थाना प्रभारी को सूचित किए थाने में लाकर समझौता करने का दबाव बनाने और अभद्रता करने का आरोप है।
उल्लेखनीय हैं कि उपरोक्त प्रकरण 27 जनवरी का बताया जा रहा हैं, जब दरोगा आनंद प्रकाश श्रीवास्तव व मुख्य आरक्षी इफ्तिखार खान ने समसपुर दियरा निवासी मित्रसेन को थाने में लाया और विपक्षी से समझौता करने का दबाव बनाने की कोशिश किया गया। उक्त प्रकरण में कार्रवाई हरदोपुर गांव निवासी श्याम सिंह की शिकायत पर की गई थी।
थाने में मित्रसेन के साथ न केवल अभद्रता की गई थी बल्कि उस पर समझौता करने का दबाव बनाया गया था, पीड़ित पक्ष ने इस बात की शिकायत सीधे पुलिस अधीक्षक केशव कुमार से की पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच थाना बेवाना प्रभारी को सौंपी उन्होंने जब जांच शुरू की तो पाया गया कि दरोगा और मुख्य आरक्षी ने न केवल नियमों का उल्लंघन किया है, बल्कि घटना की सूचना देना थाना प्रभारी को भी उचित नहीं समझा।
थाना प्रभारी की जांच रिपोर्ट मिलते ही एसपी केशव ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। और साथ ही प्रारंभिक कार्रवाई का आदेश दिया। जांच रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही के दौरान रिपोर्ट मिलने के आधार पर दोनों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई किए जाने की संभावना जताई जा रही हैं।
एसपी की इस कड़ी कार्रवाई से पुलिसिया विभाग में हड़कंप मच गया है।