Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरपुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण की समाप्ति के लिए न्याय विभाग के...

पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण की समाप्ति के लिए न्याय विभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष के नेतृत्य में अटेवा ने सांसद को दिया ज्ञापन

अम्बेडकरनगर जनपद में सरकार के रवैए से आक्रोशित न्याय विभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में अटेवा पेंशन बचाओ मंच अम्बेडकरनगर ने पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण की समाप्ति हेतु माननीय सांसद लाल जी वर्मा को ज्ञापन सौंपा।

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अवध की शान - आपकी अपनी पहचान

अम्बेडकरनगर जनपद में सरकार के रवैए से आक्रोशित न्याय विभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में अटेवा पेंशन बचाओ मंच अम्बेडकरनगर ने पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण की समाप्ति हेतु माननीय सांसद लाल जी वर्मा को ज्ञापन सौंपा।

सांसद जी ने अटेवा की माँग पर कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से पुरानी पेंशन बहाली के पक्ष में रही है, हमने सदन में भी कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया है, माननीय सांसद जी ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित एक पत्र भी लिखा।

ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश सलाहकार राकेश रमन ने कहा पेंशन एक सामाजिक सुरक्षा है, यह संविधान के द्वारा कर्मचारियों को दी गई संजीवनी है, प्रदेशीय मंत्री संजय उपाध्याय ने कहा पुरानी पेंशन बहाल न करना कर्मचारियों का अपमान है, देश की जनता का अपमान है, मण्डल अध्यक्ष संदीप पटेल ने कहा कि कर्मचारी सरकारी योजनाओं को जी जान से लगकर कोरोना जैसी महामारी में भी जनता तक पहुंचाया, 60 से 62 वर्ष तक का अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ देश की सेवा में दिया, बदले में सरकार वृद्धावस्था में बेसहारा, लाचार मरने के लिए लावारिस छोड़ दिया।

जिला संयोजक राम बली त्रिशरण ने सांसद जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पेंशन आन्दोलन को जनांदोलन बनाने के लिए सभी विभागों के संगठनों का सहयोग मिल रहा है,निजीकरण अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिए गरीबों के साथ किया जाने वाला षणयंत्र है। जिला महामंत्री धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जिस प्रकार सरकार ने पुरानी पेंशन का निजीकरण करके सरकारी कर्मचारियों को एनपीएस का झुनझुना पकड़ा दिया है।

उसी प्रकार सरकारी नौकरियों का भी निजीकरण हो रहा है जो आने वाले समय में देश के लिए घातक साबित होगा। जिलाध्यक्ष लैब टेक्नीशियन संघ चन्द्रभान यादव ने कहा कि जो कर्मचारी NPS के अन्तर्गत सेवानिवृत हो रहे हैं उन्हें एक दिन के वेतन के बराबर भी पेंशन नही मिल रही है। जिला महामंत्री लैब टेक्नीशियन संघ विपिन वर्मा ने कहा कि शेयर मार्केट में कर्मचारियों का पैसा जबरदस्ती लगाया जा रहा है।

जिससे कर्मचारियों में भारी निराशा व्याप्त है। महिला विंग संयोजिका डॉ स्नेह लता वर्मा ने कहा कि पैसा कर्मचारियों का शैयर मार्केट में जुआ खेल रही है सरकार, रिस्क कर्मचारियों का।न्याय विभाग के राकेश मिश्रा, अशोक ओझा ने कहा निजीकरण से भारत के गरीबों को विकास की धारा से रोका जा रहा है, जिसका समाज पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

न्याय विभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक सरकार हम सब के पुरानी पेंशन को बहाल नहीं करने का निर्णय लेगी ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। न्याय विभाग के अमृत लाल ने कहा कि UPS में कर्मचारियों के वेतन से कटने वाले अंश को पूर्णतया जब्त कर लेना, आँखें छीन लेने के जैसा है।

नलकूप विभाग बोरिंग टेक्नीशियन जिला अध्यक्ष अखिलेश पाल ने कहा कि एक ही देश में कुछ लोगों को पुरानी पेंशन तो कुछ लोगों को NPS/UPS देना साफ साफ भेदभाव करना है।रवि श्याम पटेल जिलाध्यक्ष फार्मेसिस्ट संघ, महामंत्री मनोज यादव ने कहा कि NPS को समझने में 20 वर्ष लग गए तो UPS का क्या हाल होगा, जिला कोषाध्यक्ष अनुज वर्मा ने कहा कि यदि सरकार NPS और UPS का विकल्प दे रही है तो एक विकल्प OPS का भी दे दें।

जिला अध्यक्ष मा शि संघ प्रमोद वर्मा ने बताया कि NPS की काटी गई राशि कर्मचारियों के प्रान खाते में नियमित रूप से जमा नही हो रही है जो बहुत बड़े घोटाले की को जन्म देता है, रेलवे विभाग के प्रतिनिधि राम बदन यादव ने कहा कि निजीकरण के द्वारा ग़रीबों पिछड़ों को विकास से रोका जा रहा है।

इस अवसर पर बृजेन्द्र वर्मा लैब टेक्नीशियन, जिला संगठन मंत्री डॉ अरविन्द यादव, अरूण वर्मा, , जिला मीडिया प्रभारी शशि मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष अनुज वर्मा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, जिला आई टी सेल प्रभारी श्याम भूषण सोनी, जिला सहसंयोजक वीरेन्द्र वर्मा, ब्लॉक संयोजिका कटेहरी सीमा राजभर,ब्लॉक संयोजक अकबरपुर डॉ रंजीत हिंदुस्तानी, ब्लॉक संयोजक बसखारी आशुतोष वर्मा, ब्लॉक संयोजक जहांगीरगंज शिवाकांत सिंह यादव, ब्लॉक कटेहरी संरक्षक लालजी वर्मा , महिला विंग महामंत्री बसखारी सविता गुप्ता, रीना भारती,परशु राम कश्यप, ब्लॉक संयोजक रामनगर ओम प्रकाश यादव, महामंत्री उमेश चंद वर्मा, रमाशंकर वर्मा,वैरागी यादव, गुलाब चंद, संजय वर्मा सहित सैकडों शिक्षक/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!