Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरपरंपरागत रामलीला मैदान टांडा में होने वाले होली मिलन समारोह कार्यक्रम का...

परंपरागत रामलीला मैदान टांडा में होने वाले होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन ईश्वर दयाल जायसवाल के नेतृत्य में संपन्न

अम्बेडकरनगर जिले के टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगर के पुराने श्री रामलीला के प्रांगण में होली मिलन समिति के तत्वावधान में छह दशक से परंपरागत आयोजित किए जा रहें होली मिलन समारोह व महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन कार्यक्रम के संयोजक ईश्वर दयाल जायसवाल के नेतृत्य में गत 13 मार्च शुक्रवार की शाम को शुरू हुआ।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले के टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगर के पुराने श्री रामलीला के प्रांगण में होली मिलन समिति के तत्वावधान में छह दशक से परंपरागत आयोजित किए जा रहें होली मिलन समारोह व महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन कार्यक्रम के संयोजक ईश्वर दयाल जायसवाल के नेतृत्य में गत 13 मार्च शुक्रवार की शाम को शुरू हुआ।

गौरतलब हैं कि इस दौरान कार्यक्रम के शुरुआती चरणों में सर्वप्रथम हिंदू, मुस्लिम, शिख, आदि सभी धर्मों के लोगों ने गले मिलकर सभी को परंपरागत तरीके से होलिमिलन कर एक दूसरे को बधाईयां दी इसके बाद कार्यक्रम का विस्तार करते हुए महामूर्ख सम्मेलन में महामूर्खाधिराज टांडा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी प्रदीप गुप्ता उर्फ शंकर व महामूर्ख कृष्ण कुमार सोनी तथा महाघाघ घिसियावन मौर्य को चुना गया।

ज्ञात हो कि सभी का परंपरागत छह दशक से आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह कार्यक्रम में उपाधि मिलने वाले उपरोक्त व्यक्तियों का बेहतरीन ढंग से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने वाले सभी गणमान्य लोगों ने एक दूसरे से गंगा जमुनी तहजीब के साथ गले मिल कर अबीर गुलाल लगाकर बधाईयां दी।

कार्यक्रम संचालन के दौरान सामाजिक कुरीतियों, भ्रष्टाचार, आदि पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ शाह आलम, विक्रम अग्रहरि तथा श्याम बाबू गुप्ता, तथा अजय प्रताप श्रीवास्तव अधिवक्ता द्वारा नृत्य-संगीत, गीत, गजल तथा फगुआ गीतों को शानदार अंदाज में प्रस्तुत किया।

सुरीली आवाज़ के धनी गायकों ने कार्यक्रम की भव्यता को अपनी सुरीली आवाजों को दर्शकों के बीच समां बांध दिया। अंत में रसीली उपाधियों से विभूषित गुदगुदी पत्रिका का विमोचन कर महामूर्खाधिराज, महामूर्ख, व महाघाघ के नेतृत्य में नगर के गणमान्य लोगों द्वारा किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ राज्य मुख्य से मान्यता प्राप्त स्वतंत्र पत्रकार डॉ नृपेंद्र सिंह श्रीवास्तव, डॉ महंत चंद प्रकाश त्रिपाठी, सूचना न्यूज़ संपादक आलम खान, पत्रकार मैन्युतुल्ला, पत्रकार कृष्ण कुमार कसौधन, पत्रकार राम कुमार सोनी, वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक अर्पित सिंह श्रीवास्तव, पत्रकार प्रतीक सोनी, समाजवादी नेता मुजीब अहमद उर्फ सोनू, भाजपा नेता रमेश चंद्र गुप्ता, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष अनुराग जायसवाल, तमाम नगर के प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति दर्ज हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!